AP Dhillon House Firing: कनाडा के वैंकूवर में मशहूर पंजाबी गायक एपी ढिल्लों के घर के बाहर गोलीबारी की घटना सामने आई है। इसके बाद हर तरफ सनसनी फैल गई है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच में लगी हुई हैं। हालांकि, फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग ने ली है। इस मामले की अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है।

बता दें कि कुछ ही दिन पहले एपी ढिल्लों का बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के साथ में गाना आया था। इसके बाद अब एपी के घर पर गोलीबारी हुई है। इस घटना को लेकर भारतीय और कनाडा की सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं।

लॉरेंस गैंग ने ली जिम्मेदारी

मशहूर पंजाब गायक एपी ढिल्लों के घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने ली है। इस तरह के दावे किए जा रहे हैं। फेसबुक पर पोस्ट कर लिखा गया कि 1 सितंबर की रात को कनाडा में दो जगह पर फायरिंग करवाई गई है। इसमें विक्टोरिया आईलैंड और वुडब्रिज टोरंटो का नाम शामिल है। इसकी जिम्मेदारी मैं रोहित गोदारा लेता हूं।

Salman Khan: अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग, बाइक से आए थे दो शूटर; बढ़ाई गई सुरक्षा

एपी ढिल्लन कौन हैं?

एपी ढिल्लों का पूरा नाम अमृतपाल सिंह ढिल्लों है। वह एक रैपर हैं और पंजाब की म्यूजिक इंडस्ट्री में ढिल्लों काफी फेमस हैं। उनके कुछ फेमस ट्रैक में ब्राउन मुंडे, एक्सक्यूज और मझैल का नाम शामिल है। एपी ढिल्लों यूट्यूब और स्पॉटिफाई जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिये फेमस हुए हैं। उनके गाने ना केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में सुने जाते हैं।

गिप्पी ग्रेवाल और सलमान खान के घर पर भी हुई थी फायरिंग

पिछले साल नवंबर में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कनाडा में सिंगर गिप्पी ग्रेवाल के घर पर कथित गोलीबारी की जिम्मेदारी ली थी। यह घटना वैंकूवर के व्हाइट रॉक इलाके में हुई थी। वहीं अप्रैल महीने में मुंबई के बांद्रा इलाके में गैलेक्सी अपार्टमेंट में सलमान खान के घर के बाहर मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने गोलीबारी की और मौके से भाग गए। मुंबई पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके छोटे भाई अनमोल बिश्नोई को आरोपी घोषित किया।