आगरा स्टेशन के पास पातालकोट एक्सप्रेस के दो कोच में आग लग गई। फिलहाल इसमें यात्रियों के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है। घटना बुधवार दोपहर 4 बजे के आसपास की है। ट्रेन के आगरा स्टेशन से थोड़ा आगे बढ़ने के बाद ही उसमें आग लगने की सूचना मिली। जिसके बाद ट्रेन को रोककर यात्रियों को उतार दिया गया और बोगी को ट्रेन से अलग करके आग को बुझाया गया।

एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। रेलवे के आगरा मंडल की जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने कहा कि फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। यह एक्सप्रेस ट्रेन पंजाब के फिरोजपुर छावनी और मध्य प्रदेश के सिवनी के बीच चलती है। रेलवे के एक सूत्र ने बताया कि ट्रेन के आगरा स्टेशन से रवाना होने के बाद दोपहर पौने चार बजे इंजन के बाद चौथे डिब्बे में आग लग गई। सूत्र ने कहा कि ट्रेन को रोका गया और डिब्बे को खाली कराया गया। यह फिलहाल पता नहीं चल सका कि आग कैसे लगी। सूत्र ने बताया कि प्रभावित डिब्बे को ट्रेन से अलग कर दिया गया है।

ट्रेनों का आवागमन रोका

पातालकोट एक्सप्रेस की दो जनरल बोगी में बुधवार को भांडई रेलवे स्टेशन के पास तेज धमाके के बाद आग लग गई। जिसके बाद कोच में सवार यात्रियों में दहशत और भगदड़ मच गई। हालांकि, ट्रेन को रोककर सभी यात्रियों को सकुशल उतार लिया गया। रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। फिलहाल उस रूट पर ट्रेनों का आवागमन रोक दिया गया है।

यात्र‍ियों ने कूदकर बचाई जान

बोगियों में आग लगते ही ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका और रेलवे कंट्रोल रूम को आग लगने की जानकारी दी। ट्रेन के रुकते ही यात्रियों ने बोगी से कूदकर अपनी जान बचाई। इस बीच फायर ब्रिग्रेड की गाड़ियां आग को काबू करने पहुंच गईं और दोनों बोगियों में लगी आग को बुझाया गया। आगरा रेलवे डिवीजन पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने कहा है कि उन्हें अभी तक इस रेल हादसे में किसी के हताहत होने की रिपोर्ट नहीं मिली है।

आगरा पुलिस आयुक्त कार्यालय के पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) सोनम कुमार ने बताया कि दो यात्री घायल हो गये जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है। कुमार ने कहा कि दमकल की पांच गाड़ियां और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गयी हैं। रेलवे के आगरा मंडल की जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने कहा कि आग लगने के कारण का तत्काल पता नहीं चल सका है। उन्होंने कहा, ‘‘उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल में भांडई और जाजउ के बीच पातालकोट एक्सप्रेस में आग की घटना सामने आयी है। दो डिब्बे पूरी तरह जल गये हैं। चूंकि उनसे सटे दो और डिब्बे भी प्रभावित हुए हैं, ऐसे में चार डिब्बे ट्रेन से अलग कर दिये गये हैं, स्थिति नियंत्रण में है।”