Delhi Aiims Fire News: देश की राजधानी नई दिल्ली स्थित AIIMS अस्पताल के एंडोस्कोपी डिपार्टमेंट में सोमवार को आग लग गई। आग सुबह में करीब 11.54 बजे लगी, जिसकी जानकारी मिलते ही फायर डिपार्टमेंट की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। इससे पहले ही अस्पताल प्रशासन ने डिपार्टमेंट से मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दमकल की गाड़ियों ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया, जिससे कोई भी बड़ा नुकसान होने से टल गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आग आपातकालीन वार्ड के ऊपर दूसरी मंजिल पर बने एंडोस्कोपी रूम में लगी, जहां पुरानी ओपीडी हुआ करती थी। AIIMS की तरफ से भी आग पर नियंत्रण की जानकारी दी गई है। अस्पताल के डायरेक्टर हालात का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे हैं।
किसी के हताहत होने की खबर नहीं
AIIMS के अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घटनास्थल वाली जगह तलाशी अभियान चल रहा है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। एम्स सूत्रों ने बताया कि आग बुझाने के लिए अस्पताल के भूमिगत टैंक के पानी का भी इस्तेमाल किया गया। उन्होंने बताया कि आग पुरानी ओपीडी की दूसरी मंजिल पर आपातकालीन वार्ड के ऊपर बने एंडोस्कोपी कक्ष में लगी।
वेटिंग रूम में थे 90 लोग
एक सीनियर डॉक्टर ने बताया कि जब आग लगी उस समय एंडोस्कोपी रूम में दो मरीजों का इलाज चल रहा था। प्रतीक्षा क्षेत्र में लगभग 90 लोग मौजूद थे। घटना का पता लगने पर सभी को बाहर निकाल लिया गया। हालांकि कुल कितने मरीजों को बाहर निकाला गया इसका कोई आधिकारिक आंकड़ा नहीं प्राप्त हुआ है।
उन्होंने यह भी बताया कि ICU में भर्ती छह मरीजों सहित अन्य 30 मरीजों को एबी-2 वार्ड से स्थानांतरित कर दिया गया है। धुआं को बाहर निकालने के लिए चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ और सुरक्षाकर्मियों ने दूसरी मंजिल की कुछ खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए। भूतल पर भी धुआं भर गया था, जिससे बाल और वयस्क आपातकालीन वार्ड के सभी मरीजों को भी बाहर निकालना पड़ा। कुछ मरीजों को पास के सफदरजंग अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है।