Fire in AIIMS Building: दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स में आग लग गई है। घटनास्थल पर 34 दमकल की गाड़ियां मौजूद है। खबरों के मुताबिक एम्स की पहली मंजिल और दूसरे मंजिल पर आग लगी है। एम्स की इमारत से धुंआ उठता नजर आ रहा है। मौके पर पहुंची दमकल की 34 गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश में जुटी थी जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया।
आग लगने के कारण अभी पता नहीं चल पाया है। किसी के हताहत होने या फंसे होने की कोई खबर नहीं है। इमरजेंसी वार्ड के नजदीक आग के बाद इमरजेंसी लैब बंद करा दिया गया है। इसके चपेट में कई दफ्तर भी आ गए हैं। कहा जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। हालांकि यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आग लगने का कारण क्या है?सुरक्षा के लिहाज से बिल्डिंग को खाली कराया गया है। किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
Delhi: 22 fire tenders rushed to the All India Institute of Medical Sciences; emergency lab at AIIMS has been shut after a fire broke out near the emergency ward https://t.co/GH89IkDn00
— ANI (@ANI) August 17, 2019