Mumbai Bandra MTNL Building Fire: मुंबई के बांद्रा में एमटीएनएल की बिल्डिंग में सोमवार (22 जुलाई 2019) को आग लग गई। आग उपनगरीय बांद्रा में दोपहर में एस वी रोड पर स्थित एमटीएनएल इमारत में लगी। मुंबई दमकल विभाग के चीफ फायर ऑफिसर ने कहा कि अबतक 60 लोगों को बिल्डिंग से बाहर निकाला जा चुका है। राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग की छत पर अभी भी कई लोग फंसे हुए हैं। दमकल की 14 गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए घटनास्थल पर मौजूद है।
आग 9 मंजिला इमारत के तीसरी और चौथी मंजिल पर लगी है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आग सबसे पहले दूसरी मंजिल पर लगी और इसके बाद तीसरी और फिर चौथी मंजिल की तरफ बढ़ गई। एक अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर दमकल वाहनों को भेजा गया है। अभी तक इस आग में किसी के जख्मी होने की जानकारी नहीं है।
राहत और बचाव कार्य के दौरान एक दमकलकर्मी को सांस लेने में परेशानी होने पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अबतक 60 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। 30-35 लोग अभी भी बिल्डिंग में फंसे हैं।
आग बुझाने के लिए मुंबई दमकल के फायर फाइटर रोबोट का इस्तेमाल किया जा रहा है। अभी भी कई लोगों के फंस होने की आशंका। विभाग ने इसे लेवल-4 की आग घोषित किया है।
मुंबई दमकल विभाग के चीफ फायर ऑफिसर ने कहा कि अबतक 60 लोगों को बिल्डिंग से बाहर निकाला जा चुका है। राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है।
बिल्डिंग में लगी आग पर अभी भी काबू नहीं पाया जा सका है। बिल्डिंग से अभी भी भारी मात्रा में धुंआ निकल रहा है। हालांकि अबतक 25 से 30 लोगों को निकाला जा चुका है।
फंसे हुए लोगों को निकालने की कोशिश लगातार जारी है। एक अधिकारी के मुताबिक, अभी तक इस आग में किसी के जख्मी होने की जानकारी नहीं है।
बिल्डिंग में फंसे लोग खुद को आग से बचाने के लिए 8वीं और 9वीं मंजिल की सीढ़ियों पर खड़े हैं। बताया जा रहा है कि 40 लोग अभी भी छत पर फंसे हुए हैं।
बिल्डिंग में फंसे लोगों को हाइड्रोलिक क्रेन से निकाला जा रहा है। अभी भी फंसे हैं कई लोग।
बिल्डिंग में कुछ लोग छत पर फंसे हैं तो कुछ लोग बिल्डिंग के अंदर।
बिल्डिंग से लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक 20 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है।
आग पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मी लगातार प्रयास कर रहे हैं। 6 वॉटर जेट भी मौके पर मौजूद है।