Mumbai Bandra MTNL Building Fire: मुंबई के बांद्रा में एमटीएनएल की बिल्डिंग में सोमवार (22 जुलाई 2019) को आग लग गई। आग उपनगरीय बांद्रा में दोपहर में एस वी रोड पर स्थित एमटीएनएल इमारत में लगी। मुंबई दमकल विभाग के चीफ फायर ऑफिसर ने कहा कि अबतक 60 लोगों को बिल्डिंग से बाहर निकाला जा चुका है। राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग की छत पर अभी भी कई लोग फंसे हुए हैं। दमकल की 14 गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए घटनास्थल पर मौजूद है।

आग 9 मंजिला इमारत के तीसरी और चौथी मंजिल पर लगी है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आग सबसे पहले दूसरी मंजिल पर लगी और इसके बाद तीसरी और फिर चौथी मंजिल की तरफ बढ़ गई। एक अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर दमकल वाहनों को भेजा गया है। अभी तक इस आग में किसी के जख्मी होने की जानकारी नहीं है।

Live Blog

18:41 (IST)22 Jul 2019
दमकलकर्मी को सांस लेने में परेशानी, अस्पताल में भर्ती

राहत और बचाव कार्य के दौरान एक दमकलकर्मी को सांस लेने में परेशानी होने पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अबतक 60 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। 30-35 लोग अभी भी बिल्डिंग में फंसे हैं।

18:14 (IST)22 Jul 2019
आग पर काबू पाने के लिए फायर फाइटर रोबोट का इस्तेमाल

आग बुझाने के लिए मुंबई दमकल के फायर फाइटर रोबोट का इस्तेमाल किया जा रहा है। अभी भी कई लोगों के फंस होने की आशंका। विभाग ने इसे लेवल-4 की आग घोषित किया है।

17:43 (IST)22 Jul 2019
60 लोगों को बिल्डिंग से सुरक्षित बाहर निकाला गया

मुंबई दमकल विभाग के चीफ फायर ऑफिसर ने कहा कि अबतक 60 लोगों को बिल्डिंग से बाहर निकाला जा चुका है। राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है।

17:38 (IST)22 Jul 2019
आग पर अभी भी काबू नहीं पाया गया

बिल्डिंग में लगी आग पर अभी भी काबू नहीं पाया जा सका है। बिल्डिंग से अभी भी भारी मात्रा में धुंआ निकल रहा है। हालांकि अबतक 25 से 30 लोगों को निकाला जा चुका है।

17:23 (IST)22 Jul 2019
अभी तक किसी के जख्मी होने की जानकारी नहीं

फंसे हुए लोगों को निकालने की कोशिश लगातार जारी है। एक अधिकारी के मुताबिक, अभी तक इस आग में किसी के जख्मी होने की जानकारी नहीं है।

17:16 (IST)22 Jul 2019
जान बचाने के लिए 8वीं और 9वीं मंजिल की सीढ़ियों पर खड़े हैं लोग

बिल्डिंग में फंसे लोग खुद को आग से बचाने के लिए 8वीं और 9वीं मंजिल की सीढ़ियों पर खड़े हैं। बताया जा रहा है कि 40 लोग अभी भी छत पर फंसे हुए हैं।

17:10 (IST)22 Jul 2019
लोगों को हाइड्रोलिक क्रेन से निकाला जा रहा है

बिल्डिंग में फंसे लोगों को हाइड्रोलिक क्रेन से निकाला जा रहा है। अभी भी फंसे हैं कई लोग। 

16:59 (IST)22 Jul 2019
बिल्डिंग के अंदर भी फंसे हैं कुछ लोग

बिल्डिंग में कुछ लोग छत पर फंसे हैं तो कुछ लोग बिल्डिंग के अंदर।

16:56 (IST)22 Jul 2019
अब तक 20 लोगों को बिल्डिंग से बाहर निकाला गया

बिल्डिंग से लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक  अब तक 20 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है।

16:53 (IST)22 Jul 2019
VIDEO: आग पर पाया जा रहा काबू, दमकल की 14 गाड़ियां मौजूदा

आग पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मी लगातार प्रयास कर रहे हैं। 6 वॉटर जेट भी मौके पर मौजूद है।