Jammu and Kashmir Soldier: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक सैनिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जो मार्च से लापता था। एक वीडियो क्लिप में उसे पहलगाम आतंकवादी हमले पर टिप्पणी करते हुए दिखाया गया था।

प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) ने कहा है कि सैनिक एक भगोड़ा है और मार्च 2025 से अपनी ड्यूटी पर मौजूद नहीं है और न ही वह अपने परिवार के संपर्क में है।

अपने 1:45 मिनट के वीडियो में, स्थानीय सैनिक ने खुद को 29 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर ) का दिलहायर मुश्ताक बताया है। उसने 22 अप्रैल को पहलगाम में 26 लोगों की हत्या के पीछे सेना और केंद्र सरकार का हाथ होने का आरोप लगाया। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के त्राल का निवासी मुश्ताक पिछले साल दिसंबर में उस समय घायल हो गया था, जब आतंकवादियों ने उसे गोली मार दी थी। उस समय वह छुट्टी पर घर आया हुआ था।

पीआईबी की तथ्य-जांच इकाई ने वीडियो को फर्जी बताया। पीआईबी के फैक्ट चेक में लिखा गया कि भारतीय सेना के एक जवान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह केंद्र सरकार पर पहलगाम आतंकवादी हमले का आरोप लगा रहा है। वीडियो में दिख रहा जवान भगोड़ा है और मार्च 2025 से अपनी ड्यूटी पर मौजूद नहीं है, न ही अपने परिवार से संपर्क में है, कृपया सतर्क रहें। ऐसे वीडियो के झांसे में न आएं।

वीडियो वायरल होने के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सिपाही के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। पुलिस ने एक बयान में कहा कि सेना के सिपाही दिलहिर मुश्ताक सोफी, 29RR के सिपाही की गुमशुदगी की रिपोर्ट 11-03-2025 को दर्ज की गई थी, जिसे सोशल मीडिया पर उसका वीडियो सामने आने के बाद एफआईआर में बदल दिया गया है। उसके पिता और चाचा द्वारा सत्यापित वीडियो के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई।

‘आप किस तरह का बयान दे रहे हैं?’, सुप्रीम कोर्ट ने विजय शाह को लगाई फटकार

पुलिस ने बताया कि गंदेरबल पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 197 (डी) (राष्ट्रीय एकता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाले आरोप, दावे) और 152 (भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने वाला कृत्य) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह भी पता चला है कि व्यक्ति ऑनलाइन जुए में शामिल था और उस पर 10 लाख रुपये से अधिक का कर्ज था। उन्होंने आगे कहा कि जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें-

क्या शशि थरूर ने लक्ष्मण रेखा लांघ दी है? कांग्रेस ने पार्टी नेताओं को दिया ‘क्लियर मेसेज’

Delhi Weather: दिल्ली-NCR में क्यों छाई धुंध की चादर? IMD ने बताया कारण

(इंडियन एक्सप्रेस के लिए बशारत मसूद की रिपोर्ट)