पत्रकार सुधीर चौधरी ने किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में चढूनी कहते दिख रहे हैं, ”सरकार सिर्फ तारीख देने के लिए मीटिंग बुलाती है। परेड में कितने लोग जाएंगे मीटिंग कर के ही बता सकते हैं। सरकार मानने को तैयार नहीं है। सरकार जिद पर अड़ी हुई है। 26 तारीख के लिए सरकार को चेतावनी दे रहे हैं कि किसान उस दिन ट्रैक्टर लेकर आ जाएंगे। पुलिस के बैरिकेड तोड़ दिल्ली में घुसेंगे। सरकार को जो करना है करे 26 तारीख को फाइनल मैच होगा। उस दिन जो होगा वो सरकार की जिम्मेदारी होगी।”
ये ट्वीट करने के बाद ट्विटर यूजर्स ने सुधीर चौधरी से ही मजे ले लिए। एक ने लिखा आप वही दिखाते हैं जो आपको आदेश सरकार से मिलता है। एक ने लिखा, ”शाहीन बाग में गोली चलाने वाला BJP में शामिल हुआ, दिल्ली दंगे भड़काने वाले नारे देने वाला-BJP नेता कपिल मिश्रा, किसान आंदोलन में किसानों का नाम ख़राब करने वाला -दीप सिद्धू’ BJP कार्यकर्ता ।वाह मोदी जी वाह।”
एक ने लिखा, ”फिर मोदी और अमित शाह की जोड़ी किस नींद में थी…? जिन्होने 15 दिन पहले अपने जहरीले मंसूबे विदेशों में बैठे बैठे जाहिर कर दिये थे, इनको पहले ही ठिकाने लगा दिये होते तो कल तिरंगे का अपमान करने और हमारे वीर जवानों को चोट पहुंचाने का घिनौना दूस्साहस नही करते।”
26 तारीख़ को फ़ाइनल मैच होगा।दिल्ली में ज़बरदस्ती घुसेंगे।किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने पहले ही ऐलान कर दिया था। pic.twitter.com/Oy0lHaDC69
— Sudhir Chaudhary (@sudhirchaudhary) January 27, 2021
एक यूजर ने लिखा, ‘कल्पना करिए दीप सिद्धू की तस्वीर विपक्ष के किसी नेता के साथ मिल गयी होती। अब तक दीप आतंकवादी, राजनीतिक दल आतंकियों का संरक्षक और देश विरोधी बन जाते। टीवी पर एंकर चीख चीख कर चिल्ला रहे होते कि सारी साजिश विपक्ष ने रची है। पर आज सब चुप हैं, इन ‘रंगे सियारों’ की असलियत यही है।”
बता दें कि किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा में दीप सिद्धू नाम के शख्स का नाम सामने आ रहा है। दीप सिद्धू प्रदर्शकारियों के साथ लाल किले पर दिखा था। जहां प्रदर्नशकारियों ने जमकर हंगामा किया। आरोप है कि उसी ने लाल किले की प्राचीर पर सिख धर्म का झंडा लहराया। इस घटना के बाद से देशभर में लोगों में भारी गुस्सा है। जो लोग किसानों के आंदोलन का समर्थन कर रहे थे वे भी इस काम की निंदा कर रहे हैं।
