शरण शर्मा द्वारा निर्देशित और फिल्म निर्माता करण जौहर द्वारा निर्मित, यह फिल्म स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर इस साल अगस्त में रिलीज हुई थी। यह फिल्म एक फ्लाइंग आॅफिसर गुंजन सक्सेना के जीवन पर आधारित है, जो 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान युद्ध क्षेत्र में लड़ाकू विमान उड़ाने वाली पहली महिला बनी थीं। 23 वर्षीय अभिनेत्री ने 2018 में आई फिल्म धड़क से बॉलीवुड में पदार्पण किया था। जान्हवी ने कहा कि कोई व्यक्ति जो सिनेमा की ताकत को समझता है, वह हमेशा यादगार किरदारों को निभाना चाहता है।
उन्होंने कहा, ‘इस फिल्म के माध्यम से, मैंने खुद को एक अभिनेत्री के रूप में बेहतर ढंग से समझा है। इससे मुझे आत्मविश्वास की एक अलग अनुभूति हुई है और शायद यह गुंजन मैम की कहानी के प्रभाव के कारण हुआ है और इसका असर मुझ पर पड़ा है।’ जान्हवी ने एक बयान में कहा, मैंने विकास की प्रक्रिया का आनंद लेना सीखा है। मैं हमेशा यादगार काम करना चाहती हूं और लोगों के जीवन को छूना चाहती हूं क्योंकि मुझे पता है कि सिनेमा ने मेरे जीवन को कितना छुआ है। जी स्टूडियोज और धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी, अंगद बेदी और विनीत कुमार भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
सोनम कपूर आहूजा की फिल्म ‘ब्लाइंड’ की शूटिंग शुरू
अभिनेत्री सोनम कपूर आहूजा की फिल्म ब्लाइंड’ की शूंिटग स्कॉटलैंड के ग्लासगो में शुरू हो गई है। इस ‘एक्शन-थ्रिलर’ फिल्म का निर्देशन शोम मखीजा कर रहे हैं। यह एक दृष्टिहीन पुलिस अधिकारी की कहानी है, जो एक ‘सीरियल किलर’ की तलाश कर रहा है। इस फिल्म में विनय पाठक, पूरब कोहली और लिलेट दुबे भी नजर आएंगी। फिल्म ‘ब्लाइंड’ 2021 में रिलीज होगी।
