Fighter Jet Crash News Today: पंचकूला के मोरनी इलाके में एक फाइटर जेट क्रैश हो गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि बादलवाला गांव के नजदीक फाइटर जेट गिरा। इससे गांव आसपास डर का माहौल पैदा हो गया है। फाइटर जेट गिरने से पहले पायलट ने पैराशूट के जरिए छलांग लगा दी, जिससे पायलट की जान बच गई। फाइटर जेट पूरी तरह जलकर खाक हो गया है और उसके टुकड़े आसपास बिखर गए हैं। वायुसेना के अधिकारी ने बताया कि जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

इंडियन एयरफोर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, ‘भारतीय वायुसेना का एक जगुआर विमान आज रूटीन ट्रेनिंग के दौरान अंबाला में सिस्टम में खराबी आने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट ने विमान को सुरक्षित रूप से बाहर निकालने से पहले उसे जमीन पर किसी भी बस्ती से दूर ले गया। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए भारतीय वायुसेना ने जांच के आदेश दे दिए हैं।’ बता दें कि विमान ने अंबाला एयरबेस से उड़ान भरी थी।

सूडान में हुआ भयानक प्लेन हादसा

जेट में गिरने के बाद लग गई आग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान लहराते हुए पेड़ों से टकराता हुआ जंगल के बीच एक खाई में गिरा था। जेट के गिरते ही उसमें आग लग गई और वह कई हिस्सों में बंट गया। विमान के कुछ टुकड़े आसपास के क्षेत्रों में बिखरे हुए मिले हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार पंचकूला जिले के रायपुररानी के एसएचओ ने बताया, “भारतीय वायुसेना का विमान पंचकूला जिले के पहाड़ी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट सुरक्षित बाहर निकल आया।”

पिछले महीने मिराज हुआ था दुर्घटनाग्रस्त

पिछले महीने की शुरुआत में मध्य प्रदेश के शिवपुरी के पास एक ट्विन-सीटर मिराज 2000 लड़ाकू विमान हादसे का शिकार हो गया था। वह भी रूटीन ट्रेनिंग पर था। दोनों पायलट सुरक्षित तौर पर बाहर निकले में कामयाब हो गए थे। भारतीय वायु सेना (IAF) का एक मिग-29 लड़ाकू विमान नवंबर 2024 में एक नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी के कारण आगरा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और प्रैक्टिस के लिए आगरा जा रहा था, तभी उसमें खराबी आ गई। मध्य प्रदेश में एयरफोर्स का विमान क्रैश की स्टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…