Amit Shah Target TMC Government: लोकसभा में इमिग्रेशन एंड फॉरेनर्स बिल 2025 पर चर्चा के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने बिल के प्रावधानों पर विस्तार से जवाब दिया। उन्होंने कहा कि 450 किलोमीटर की बाड़ लगाने का काम पेंडिंग है क्योंकि पश्चिम बंगाल सरकार इसके लिए जमीन नहीं दे रही है। जब भी बाड़ लगाने की प्रक्रिया पूरी होती है तो सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ता गुंडागर्दी और धार्मिक नारेबाजी में शामिल होते हैं।

संसद में जवाब देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘कई बार अलग-अलग भाषणों में बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा उठाया जाता है। बीएसएफ क्या कर रही है। सेना क्या कर रही है। मैं आज इस देश को वास्तविकता बताना चाहता हूं। मैं ऐसा कहता हूं कि तृणमूल कांग्रेस के सभी लोग संसद को छोड़कर नहीं जाएंगे। हमारी बांग्लादेश से सटी हुई सीमा 2216 किलोमीटर है। उसमें से 1653 किलोमीटर बाड़ बन चुकी है। बाड़ के पास वाला रोड भी बन चुका है।’

बंगाल सरकार पर अमित शाह का बड़ा आरोप

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, ‘शेष फेंसिंग की लंबाई 563 किलोमीटर है। 563 किलोमीटर की सीमा आज भी खुली हुई है। इसमें भी 112 किलोमीटर फेंसिंग ऐसी है, जिसमें नाले, नदियां और ऊंची नीचीं जगह हैं। 450 किलोमीटर जहां पर फेंसिंग होती है। वहां पर बाकी है। अब मैं वो बताना चाहता हूं कि यह क्यों बाकी है। इसके लिए मैंने लेटर लिखकर 10 रिमाइंडर किए हैं। बंगाल सरकार भूमि नहीं देती है। इस 450 किलोमीटर के लिए गृह सचिव, बंगाल के मुख्य सचिव के साथ सात मीटिंग की। यह भूमि नहीं देते हैं। जहां पर फेंसिंग लगाने जाते हैं, सत्ताधारी पार्टी का कैडर आकर हुडदंग करता है। धार्मिक नारे लगाता है। मैं कहना चाहता हूं कि यह फेंसिंग अगर रूकी है तो केवल बंगाल सरकार की वजह से ही रूकी है। शायद ये भाषण सुनकर ममता बनर्जी भूमि दे भी दें लेकिन फिर भी 112 किलोमीटर खुली सीमा रहती है।’

अमित शाह ने बताया पश्चिम बंगाल जीतने पर क्या करेंगे

अवैध प्रवासियों की मदद करने का लगाया आरोप

शाह ने आगे टीएमसी सरकार पर पहचान पत्र देकर अवैध प्रवासियों की मदद करने का आरोप लगाया । उन्होंने कहा, ‘चाहे बांग्लादेशी घुसपैठिए हों या रोहिंग्या, पहले वे असम के रास्ते भारत में आते थे जब कांग्रेस सत्ता में थी। अब वे पश्चिम बंगाल के रास्ते भारत में आते हैं जहां टीएमसी सत्ता में है। कौन उन्हें आधार कार्ड जारी करता है। पकड़े गए सभी बांग्लादेशियों के पास 24 परगना जिले के आधार कार्ड हैं। टीएमसी आधार कार्ड जारी करते हैं और वे वोटर कार्ड के साथ दिल्ली आते हैं। 2026 में पश्चिम बंगाल में बीजेपी की सरकार बनेगी और हम इसे खत्म कर देंगे।’

टीएमसी ने किया पलटवार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने कहा, “केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सभी आरोप झूठे हैं। केंद्र सरकार सीमा पर बाड़ लगाने में देरी करती है और वे इसके लिए हमें दोष नहीं दे सकते। भारतीय जनता पार्टी 100 साल में पश्चिम बंगाल की सत्ता में नहीं आएगी।मणिपुर में राष्ट्रपति शासन के बाद अमित शाह की पहली बैठक