केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि ऐसे वक्त में जब कई विकसित देश मंदी का सामना कर रहे हैं, भारत में एफडीआई में 14% की बढ़ोतरी हुई है। अमित शाह Financial Express की ओर से गुरुवार को मुंबई में आयोजित Best Banks awards कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने तमाम सवालों के जवाब दिए।
भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में शाह ने कहा, “भारत-अमेरिका के बीच बातचीत अंतिम चरण में है। भारत सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि अर्थव्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे। एक हफ्ते के अंदर, चीजें स्पष्ट हो जाएंगी।”
शाह ने कहा कि भारत के युवा विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।
जब शाह से पूछा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार का जोर स्वदेशी पर है तो इसका क्या मतलब है? इस पर शाह ने कहा, “जिस चीज को बनाने में भारत के मजदूर का पसीना बहा है, वह स्वदेशी है। जिस चीज का भारत में उत्पादन होता है, वह स्वदेशी है… हम भारत को दुनिया में उत्पादन का हब बनाना चाहते हैं।”
इनकम टैक्स और जीएसटी सुधार से ढाई लाख करोड़ की बचत
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि हमारे देश के सामने आर्थिक विकास ही सिर्फ एक सवाल नहीं है बल्कि देश की 130 करोड़ आबादी का रोजगार भी एक बड़ा प्रश्न है। उन्होंने कहा कि रोजगार की दृष्टि से ही नरेंद्र मोदी सरकार कई योजनाएं लेकर आई और दुनिया भर की कंपनियों को भारत में उत्पादन करने के लिए आमंत्रित किया।
‘शत-प्रतिशत स्वदेशी सामान ही खरीदें’
शाह ने कहा कि वह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के कार्यक्रम के माध्यम से देश की जनता से अपील करना चाहते हैं कि दीपावली आ रही है, शत-प्रतिशत स्वदेशी सामान ही खरीदें। उन्होंने कहा कि यह हमारी ग्रोथ स्टोरी को बरकरार रखेगा।
जीएसटी पर भी बोले शाह
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, “राहुल गांधी की पार्टी से कई लोगों ने कहा कि जीएसटी हमारा इनीशिएटिव था तो फिर आपने इसे इंप्लीमेंट क्यों नहीं किया तो जवाब मिलता है कि राज्य विरोध कर रहे थे। उनकी सरकार राज्यों को विकास की गारंटी नहीं दे पाई। मोदी सरकार आई और उसने राज्यों को 14% विकास की गारंटी दी।”
शाह ने कहा कि भारत उन जगहों से तेल खरीदना जारी रखेगा जहां से उसे सबसे अच्छी दर पर तेल मिलेगा।