UPSC Exam Result 2018: देश की सबसे प्रतिष्ठित संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा परिणाम की घोषणा हो चुकी है। इस परीक्षा में मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले प्रदीप सिंह को ऑल इंडिया में 93वां रैक मिला है। उनकी कामयाबी कई मायनों में अहम है और दूसरों के लिए प्रेरणास्त्रोत है। वजह ये है कि साधारण परिवार से आने वाले प्रदीप के पिता पेट्रोल पंप पर काम करते हैं। प्रदीप के पिता ने कम पैसों के बावजूद अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए कभी कोई कमी नहीं होने दी। बेटे की पढ़ाई के लिए अपना घर तक बेच दिया। शायद यही वजह रही कि प्रदीप ने पहले ही प्रयास में अपने माता-पिता का सपना पूरा कर दिखाया। संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफल हुए।

एएनआई से बात करते हुए प्रदीप के पिता मनोज सिंह ने कहा, “मैं इंदौर के एक पेट्रोल पंप पर काम करता हूं। मेरी शुरू ये यह इच्छा थी कि अपने बच्चों को अच्छा एजुकेशन दूं ताकि वे अपनी जिंदगी में बेहतर कर सकें। प्रदीप ने मुझसे कहा कि वह यूपीएससी की परीक्षा देना चाहता है, लेकिन मेरे पास पैसे का अभाव था। इसलिए मैंने अपना घर बेच दिया। यह एक कठिन यात्रा थी।”

मूल रूप से बिहार के रहने वाले प्रदीप ने इंदौर स्थित देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय से बीकॉम किया था। उन्होंने बताया कि वे सुबह 6 बजे उठते थे। दोपहर में कुछ देर आराम करने के बाद रात के करीब 1 बजे तक पढ़ाई करते थे। घर की स्थिति उतनी अच्छी नहीं थी, इस वजह से वे तैयारी करने के लिए दो साल पहले दिल्ली चले गए थे। परीक्षा में सफल होने के पीछे का श्रेय वे अपने मां-पिता को देते हैं।

प्रदीप कहते हैं, “परीक्षा में सफल होने की खबर सुनकर मुझे यकीन नहीं हो रहा है। ऐसा लग रहा है जैसे मैं सपना देख रहा हूं।” प्रदीप को उनकी सफलता के बाद लगातार बधाइयां मिल रही है। प्रदीप बताते हैं कि उनके पिता नौकरी की तलाश में 1992 में मध्य प्रदेश आ आ गए थे और यहां पेट्रोल पंप पर काम करने लगे थे। उनके भाई प्राइवेट नौकरी करते हैं और उन्होंने ही सिविल सर्विसेज की तैयारी के लिए प्रेरित किया।