उत्तर प्रदेश में एक जघन्य अपराध सामने आया है। यहां एक पिता ने बलात्कार का विरोध करने पर अपनी 19 वर्षीय बेटी की हत्या कर दी और शव दो हिस्सों में काट दिया। एक बयान जारी कर प्रदेश की पुलिस ने बताया कि घटना गोरखपुर के एक गांव की है। गोरखपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का संसदीय क्षेत्र भी रहा है।
स्थानीय पुलिस स्टेशन के स्टेशन हॉउस ऑफिसर ने बताया, ‘मृतक की बहन की कुछ साल पहले शादी हो चुकी है और दूसरे प्रदेश में पति संग रहती है। मां की पहले ही मौत हो चुकी है। पूछताछ में आरोपी पिता ने स्वीकार किया है कि इस साल 27 जुलाई के इनकार से पहले वो पूर्व में भी अपनी छोटी बेटी संग बलात्कार करता रहा है। उसने पहले उसका गला घोंटा और शव को दो हिस्सों में काट दिया। अपराध को अंजाम देने के बाद उसने घटना स्थल से सात किलो मीटर की दूरी पर उन टुकड़ों को अलग-अलग फेंक दिया।’
पुलिस अधिकारी के मुताबिक आरोपी ने स्वीकार किया है कि वो साल 2015 से अपनी छोटी बेटी का बलात्कार करता रहा है। एसएचओ ने बताया, ‘पीड़िता साल 2017 में आरोपी से घर से निकल आई और गोरखपुर शहर में नौकरी करने लगी। इसी साल जुलाई में वह कुछ दिनों के लिए घर वापस लौटी। इस दौरान पिता ने एक बार फिर उसका बलात्कार करने की कोशिश की। बेटी ने इसका विरोध किया तो पिता ने उसकी हत्या कर दी। बाद में आरोपी के दामाद ने उससे छोटी बेटी के बारे में पूछा। लगातार पूछने पर उसने कबूल किया कि उसने बेटी की हत्या कर दी क्योंकि उसे उसके चरित्र पर शक था।’
[bc_video video_id=”6073539189001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
खबर के मुताबिक दामाद ने यह बात अपनी करीबी को बताई, जिसने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। इस पर पुलिस अधिकारी ने बताया, ’16 अगस्त को मृतक के एक करीबी ने गोरखपुर एसपी को हत्या की जानकारी दी। पड़ताल के लिए हम आरोपी के घर गए… वो फरार था। हालांकि 17 अगस्त को जब वह घर वापस लौटा हमने उसे हिरासत में ले लिया। कड़ी पूछताछ में उसने बेटी के हत्या के आरोप को स्वीकार करते हुए कहा कि शव के दो टुकड़े करने के बाद उन्हें फेंक आया।’
पुलिस अधिकारी ने बताया कि विघटित हालात में शव का एक हिस्सा नाली से बरामद किया गया जबकि दूसरा हिस्सा घर से करीब सात किलोमीटर दूर एक मैदान से बरामद किया गया। मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी शव अपने दो पहिया वाहन पर एक बोरी में लेकर गया। रविवार (18 अगस्त, 2019) को उसे 14 दिन की हिरासत में भेज दिया।

