Tejas Crash News: दुबई एयर शो में शुक्रवार को तेजस फाइटर जेट हादसे में मारे गए विंग कमांडर नमन स्याल के पिता जगन नाथ स्याल को हादसे की सूचना सबसे पहले यूट्यूब के जरिये मिली। वह एयर शो देखने के लिए वीडियो स्कॉल कर रहे थे, तभी उन्हें तेजस क्रैश की रिपोर्ट दिखी। इसके बाद उनकी दुनिया बदल गई।

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के एक स्कूल के रिटायर प्रिंसिपल स्याल ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “मैंने कल अपने बेटे से आखिरी बार बात की थी। उसने मुझे टीवी चैनलों या यूट्यूब पर एयर शो के दौरान उसका प्रदर्शन देखने के लिए कहा था। आज शाम करीब 4 बजे, मैं यूट्यूब पर दुबई में चल रहे एयर शो के वीडियो सर्च कर रहा था, तभी मुझे विमान दुर्घटना की खबरें दिखाई दीं। मैंने तुरंत अपनी बहू, जो विंग कमांडर भी हैं, को फोन करके पूछा कि क्या हुआ है। कुछ ही देर बाद, कम से कम छह वायुसेना अधिकारी हमारे घर पहुंचे और मुझे एहसास हुआ कि मेरे बेटे के साथ कुछ बुरा हुआ है।”

स्याल और उनकी पत्नी वीना स्याल इस समय तमिलनाडु के कोयंबटूर में नमन के घर पर हैं । उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस को फोन पर बताया कि वे दो हफ्ते पहले अपनी सात साल की पोती आर्या स्याल की देखभाल के लिए कांगड़ा के अपने गांव पटियालकाड से कोयंबटूर आए थे। उन्होंने बताया कि उनकी बहू कोलकाता में ट्रेनिंग ले रही है।

इस घटना ने हमें पूरी तरह से तोड़ दिया-  जगन नाथ स्याल

पिता ने बताया, “नमन 2009 में एनडीए परीक्षा पास करने के बाद डिफेंस फोर्स में शामिल हो गया। उसने अपनी स्कूली शिक्षा प्राइमरी स्कूल डलहौजी, आर्मी पब्लिक स्कूल, योएल कैंट धर्मशाला और सैनिक स्कूल, सुजानपुर टीहरा, हिमाचल प्रदेश से पूरी की। वह पढ़ाई में बहुत अच्छा था और अपने जीवन के बारे में बड़े सपने देखता था। इस घटना ने हमें पूरी तरह से तोड़ दिया।”

ये भी पढे़ं: दुबई एयर शो के दौरान क्रैश हुआ तेजस एयरक्राफ्ट

नमन की मां ने क्या बताया?

नमन की मां वीणा बात करने की हालत में नहीं थीं, उन्होंने बताया, “जो अधिकारी मुझे बताने आए थे, मैंने उनसे पूछा कि उनका शव कब वापस लाया जाएगा। उन्होंने कोई निश्चित समय नहीं बताया, लेकिन संकेत दिया कि इस प्रक्रिया में दो दिन लगेंगे।”

मुख्यमंत्री सुक्खू ने जताया दुख

विंग कमांडर नमन के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, “दुबई एयर शो में तेजस विमान दुर्घटना में हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के वीर सपूत नमन स्याल जी की दुखद मृत्यु का समाचार अत्यंत दुःखद और हृदयविदारक है। राष्ट्र ने एक साहसी, कर्तव्यनिष्ठ और वीर पायलट खो दिया है। मैं वीर सपूत के अदम्य साहस, कर्तव्यनिष्ठा और राष्ट्रसेवा के प्रति समर्पण को नमन करता हूं।” कांगड़ा के डिप्टी कमिश्नर हेमराज बैरवा ने कहा, “नगरोटा बगवां के एसडीएम आशीष शर्मा पायलट के परिवार के संपर्क में हैं। जब नगरोटा बगवां के पटियालकड़ गांव के मूल निवासी नमन स्याल की मौत की खबर फैली, तो हमें उनके परिवार का पता मिल गया।”