महाराष्ट्र के ठाणे जिले से गुरुवार को एक हैरान करने वाला मामला सामने आया। जिले के वाघबिल एरिया में रहने वाले एक महिला बेड से गिर गई, जिसके बाद उसके परिवार वालों के लिए उसे उठाकर वापस बेड पर पहुंचाना बेहद मुश्किल साबित हुआ। दरअसल इस महिला का वजन 160 किलो है, बीमार होने की वजह से वो बिलकुल भी मूवमेंट नहीं कर पा रही थी।
एरिया के एक सिविक अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बीमार चल रही महिला की उम्र 62 साल है। अत्यधिक वजन के साथ-साथ तबीयत खराब होने की वजह वो मूवमेंट भी नहीं कर पा रही है। महिला गुरुवार सुबह करीब 8 बजे अपने बेड से नीचे गिर पड़ी, इसके बाद पहले तो परिवार वालों ने उसे उठाकर बेड पर पहुंचाने की कोशिश की लेकिन असफल रहने पर उन्होंने फायर डिपार्टमेंट को मदद के लिए कॉल लगाई।
तुरंत मदद के लिए दौड़ी दमकल की टीम
ठाणे नगर निगम के चीफ यासीन तड़वी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, परेशान परिवार वालों की कॉल आते ही फायर डिपारमेंट की रिजनल डिजास्टर मैनेजमेंट सेल (RDMC) की टीम तुरंत उनके फ्लैट पर पहुंची और महिला को उठाया और वापस बेड पर पहुंचाया।
ठाणे नगर निगम के चीफ यासीन तड़वी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, परेशान परिवार वालों की फायर डिपारमेंट को कॉल के रिजनल डिजास्टर मैनेजमेंट सेल (RDMC) की टीम उनके फ्लैट पर तुरंत पहुंची और महिला को उठाया और वापस बेड पर पहुंचाया। उन्होंने बताया कि रिजनल डिजास्टर आमतौर पर आपतकालीन कॉल्स के लिए तुरंत मौजूद रहती है लेकिन गुरुवार सुबह उन्हें मिली कॉल निश्चित ही थोड़ी असामान्य थी।