मोदी सरकार ने आम जनता को बड़ी राहत दी है। लंबे समय से चर्चा हो रही थी कि टोल में कमी लाने की जरूरत है। इस बीच सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने एक नई टोल नीति को पेश किया है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज सोशल मीडिया के जरिए फास्टैग एनुअल पास (Fastag Annual Pass) को जारी करने का ऐलान किया है।

3000 रुपये में मिलेगा Fastag पास

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, “सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले से लोग बहुत बड़े पैमाने पर यात्रा कर सकेंगे। पहले लोगों को कम से कम 10,000 रुपये का टोल देना पड़ता था। अब नए पास की कीमत केवल 3000 रुपये है, जिससे सालाना 200 ट्रिप की वैलिडिटी मिलती है। एक ट्रिप का मतलब है एक टोल पार करना। इसका फायदा यह है कि 200 टोल पार किए जा सकेंगे, जिससे प्रति टोल क्रॉसिंग औसतन 15 रुपये का खर्च आएगा। इसका मतलब है कि लोगों को हर साल 7000 रुपये की बचत होगी। हमारी नई प्रणाली के शुरू होने से टोल प्लाजा पर रुकने की जरूरत खत्म हो जाएगी। जो लोग पहले रुकते थे, उन्हें इस योजना का फायदा मिलेगा। यह योजना केवल राष्ट्रीय राजमार्गों पर लागू होती है और 15 अगस्त से शुरू होगी।”

यह पास एक साल तक ही वैलिड रहेगा। अगर आप 1 साल के अंदर 200 यात्रा नहीं पूरा कर पाते हैं तो आपका पास एक्सपायर हो जाएगा। वहीं अगर आप 1 साल से पहले ही 200 यात्रा कंप्लीट कर लेते हैं, तो आपको फिर से रिन्यू कराना होगा। यह पास केवल गैर व्यावसायिक निजी वाहनों के लिए तैयार किया गया है, जो देश भर के राष्ट्रीय राजमार्गों पर लागू होगा।

FASTag Annual Pass: फास्टैग एनुअल पास से नितिन गडकरी ने कर दी कार वालों की मौज, इस तारीख से खरीद पाएंगे

देश के लिए बहुत टॉप का काम कर रहे गडकरी- यात्री

नई Fastag नीति पर एक यात्री ने कहा, “नितिन गडकरी इस देश के लिए टॉप काम कर रहे हैं। यह एक बेहतरीन योजना है और इससे हर वर्ग को फायदा होगा।” वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, “यह एक बेहतरीन योजना है और जो लोग कार के मालिक हैं और अधिक यात्रा करते हैं, उन्हें इसका लाभ मिलेगा। हर साल मेरा टोल करीब 20,000 रुपये हो जाता है। इसलिए यह योजना एक व्यवसायी के तौर पर मुझे लाभ पहुंचाएगी। मुझे अधिक यात्रा करना पसंद है और मैं कार से यात्रा करना पसंद करता हूं।”

नई फास्टैग वार्षिक पास योजना पर हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा, “केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ऐतिहासिक फैसला किया है। इससे निजी वाहन मालिकों को समय की बर्बादी और पेट्रोल-डीजल की बर्बादी से राहत मिलेगी और उन्हें आर्थिक रूप से भी फायदा होगा। यह बहुत ही स्वागत योग्य कदम है, मैं इसकी सराहना करता हूं।”