किसान आंदोलन भारत के साथ विदेशों में भी चर्चा का विषय बन चुका है। पहले ग्रेटा थनबर्ग और पॉप स्टार रेहाना जैसी हस्तियों ने इसे लेकर ट्वीट किए, वहीं अब आंदोलन से जुड़ा विज्ञापन अमेरिकन नेशनल फुटबॉल लीग (American National Football League) यानि सुपर बाउल (Super Bowl) में भी चलाया गया। इस विज्ञापन का एक वीडियो पंजाबी गायक जैजी बी ने भी अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है।

जैजी बी ने इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा कि दुनिया इसे देख रही है। सुपर बाउल अमेरिका में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला खेल टूर्नामेंट है। 30 सेकंड का यह वीडियो विज्ञापन मार्टिन लूथर किंग जूनियर के एक कोट के साथ शुरू हुआ। उसके बाद किसान आंदोलन से जुड़ी तस्वीरें दिखाते हुए इसे इतिहास का सबसे बड़ा प्रदर्शन करार दिया गया। वैसे यह विज्ञापन सुपर बाउल के दौरान प्रसारित नहीं हुआ था। इसे वैली सिख कम्युनिटी ने सुपर बाउल से पहले विज्ञापन के रूप में प्रसारित किया गया था। जैजी बी समेत कई ट्विटर अकाउंट पर इसे ऑन एयर बताकर प्रचारित किया गया।

सुपरबाउल के दौरान प्रसारित होने वाले विज्ञापन काफी महंगे होते हैं। सुपरबाउल-एड्स.कॉम के मुताबिक इस साल 32 सेकेंड के विज्ञापन के लिए करीब 5.5 मिलियन डॉलर का भुगतान किया गया है। Netizens ने ट्विटर पर विज्ञापन को पोस्ट करते हुए लिखा, कांग्रेस के सदस्य डेविड वालादो और मेयर जेरी डायर ने भी आंदोलन का समर्थन किया है। भारतीय अदाकारा सिम्मी ग्रेवाल ने इस संदेश को री ट्वीट किया है। उसके बाद जैजी बी ने वीडियो शेयर किया।

विज्ञापन में इंडिया, टेक बैक द फार्मर बिल, मार्टिन लूथर किंग का एक कोट (इनजस्टिस), लारजेस्ट प्रोटेस्ट इन हिस्ट्री, 250 मिलियन पीपुल व्लर्डवाइड, वी आर फार्मर, 200000 ट्रैक्टर्स, 160+डेथ, 6 मंथ लांग, 7 ह्यूमन राइट्स वायलेशन, कटिंग ऑफ इंटरनेट जैसी दिखाई गई हैं। गौरतलब है कि रेहाना, ग्रेटा थनबर्ग समेत हॉलीवुड स्टार सुसन साराडॉन, यूट्यूबर लिली सिंह, सिंगर जे सीन, एक्ट्रेस जमीला जमील ने भी किसान कानून पर अपना विरोध व्यक्त किया है।

विदेशी सितारों को जवाब देने के लिए भारत से सचिन तेंदुलकर, लता मंगेशकर जैसी हस्ती सामने आईं। उनका कहना था कि हमारे मामलों में दखल देने का अधिकार विदेश में बसे लोगों को नहीं है। उसके बाद से यह मामला लगातार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुर्खयां बटोर रहा है।