किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को चिकित्सा सहायता के लिए दिए गए आदेश का पालन न करने पर मुख्य सचिव के खिलाफ अवमानना ​​याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को नोटिस जारी किया। सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को शनिवार तक अनुपालन रिपोर्ट (Compliance Report) दाखिल करने का निर्देश दिया।

सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार से कहा, “हम किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के जीवन और सुरक्षा के बारे में चिंतित हैं पंजाब सरकार को यह सुनिश्चित करने के लिए सभी उपाय करने होंगे कि उन्हें चिकित्सा सहायता दी जाए। अदालत ने कहा कि अगर कानून-व्यवस्था की स्थिति है तो आपको इससे सख्ती से निपटना होगा।”

पीठ ने कहा, “अगर कोई कानून-व्यवस्था की स्थिति है तो आपको इससे सख्ती से निपटना होगा। किसी का जीवन दांव पर है, आपको इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है। चिकित्सा सहायता दी जानी है और ऐसा लगता है कि आप इसका पालन नहीं कर रहे हैं।”

SC ने किसान नेता डल्लेवाल के जीवन पर चिंता जताई

शीर्ष अदालत ने शुक्रवार को किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के जीवन और सुरक्षा पर चिंता व्यक्त की जो कि अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल और अनशन पर हैं। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस सुधांशु धूलिया की पीठ ने डल्लेवाल को चिकित्सा सहायता के संबंध में शीर्ष अदालत के आदेश का पालन न करने पर अपने मुख्य सचिव के खिलाफ अवमानना ​​याचिका पर पंजाब सरकार को नोटिस जारी किया।

दिल्ली-NCR में बारिश, ओला-वृष्टि की भी संभावना, ठंड को लेकर IMD का ये है अनुमान

खनौरी बॉर्डर पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हैं डल्लेवाल

सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को शनिवार तक अनुपालन रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया, जब वह मामले की फिर से सुनवाई करेगी। गौरतलब है कि किसान नेता डल्लेवाल फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी सहित किसानों की मांगों को स्वीकार करने के लिए केंद्र पर दबाव बनाने के लिए 26 नवंबर 2024 से खनौरी बॉर्डर पर अनिश्चितकालीन उपवास पर हैं। देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें jansatta.com का LIVE ब्लॉग

पंजाब कैबिनेट मंत्रियों के मंडल की डल्लेवाल से मुलाकात

वहीं, इससे पहले पंजाब कैबिनेट मंत्रियों के मंडल ने डल्लेवाल से मुलाकात की थी, जिसमें मंत्रियों की तरफ से अनशन खत्म करने की बात कही गई थी। उन्होंने किसान नेता से कहा कि अगर आप अनशन खत्म नहीं करना चाहते तो कम से कम ड्रिप के जरिए मेडिकल ट्रीटमेंट लेते रहे जिससे आपका स्वास्थ्य सही बना रहे। हालांकि, डल्लेवाल ने इस निवेदन को पूरी तरह से ठुकरा दिया और मंत्रियों के डेलिगेशन से कहा कि अगर मुझे कुछ हो जाता है तो ऐसे में पंजाब की स्थिति बिगड़ सकती है।

जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि आप केंद्र सरकार के साथ बातचीत कर पंजाब सरकार की ओर से हमारी मांगों को लेकर मध्यस्थता करने का प्रयास करें ताकि कल को कोई पंजाब सरकार पर सवाल खड़े ना कर सके।

(इनपुट-पीटीआई)