किसान आंदोलन के बीच पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को याद करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी ने उन्हे बहुत बड़ा धोखा दिया है। उन्होंने कहा कि जब वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे तो इन्हीं दो पार्टियों ने उनकी सरकार गिराई थी। राजनाथ सिंह ने कहा, ‘मैं अटल बिहारी जी के साथ चौधरी चरण सिंह जी को भी याद करना चाहूंगा, वे किसानों के सर्वमान्य नेता थे। चौधरी चरण सिंह जी को कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी ने बार-बार धोखा दिया।’
चौधरी चरण सिंह अपने आप में किसानों के पुरोधा माने जाते हैं। वह भारत के पांचवें प्रधानमंत्री थे। उनके ही राज में जमींदारी उन्मूलन कानून बनाया गया था और गरीबों और किसानों को उनका अधिकार मिला था। 1967 में वहह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे।
रक्षा मंत्री ने कहा कि कृषि कानूनों के बारे में लोगों में गलतफहमी पैदा की जा रही है। उन्होंने कहा, ‘ मैं किसानों को वचन दे रहा हूं कि किसी भी कीमत पर MSP खत्म नहीं होगी।’ बता दें कि आज सांसदों के साथ प्रधानमंत्री मोदी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनके जन्मदिन पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। उस दौरान आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और भगवंत मान ने नारेबाजी शुरू कर दी। वह किसानों के लिए एमएसपी की गारंटी मांग रहे थे। हालांकि सरकार कई बार स्पष्ट कर चुकी है कि एमएसपी खत्म नहीं की जाएगी।
राजनाथ सिंह ने कहा, ‘PM समेत हम सब किसानों से अपील करना चाहते हैं कि बैठिए हर क़ानून पर हमारे साथ चर्चा कीजिए। मैंने तो यह भी अनुरोध किया है कि आप कृषि विशेषज्ञों को लाना चाहते हैं तो उन्हें भी लेकर आइए। यह सरकार बातचीत करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।’
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा, ‘जो लोग बैठे हैं(दिल्ली के बाॅर्डर पर) उनमें कई लोगों को गलतफहमियां हैं और वो लगभग किसान एक ही क्षेत्र से आते हैं। देश में दो बार उन्होंने भारत बंद का ऐलान किया लेकिन वो कहीं भी सफल नहीं हुए। उनके पास कोई तर्क नहीं है इसलिए वो चर्चा से भाग रहे हैं।’
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल सरकार को छोड़ पूरे देश की सरकारें पीएम किसान सम्मान निधि में शामिल हुई हैं। पश्चिम बंगाल में करीब 70 लाख पात्र हितग्राही हैं, अगर ये लोग इस योजना में शामिल होते हैं तो पश्चिम बंगाल के किसानों को वर्ष में 4,200 करोड़ रुपये मिलेंगे।’