किसान आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने आज 9 करोड़ किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ रुपये भेज दिए हैं। उन्होंने 6 राज्यों के किसानों से बात भी की। पीएम मोदी ने कहा कि कुछ नेता अपना राजनीतिक अजेंडा चला रहे हैं और अपनी विचारधारा को किसानों पर थोपने की कोशिश कर रहे हैं।
मध्यप्रदेश विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र सोमवार से शुरू होने वाला है। मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री हर्ष यादव ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने पार्टी के सभी 95 विधायकों से 28 दिसंबर की सुबह पार्टी के भोपाल स्थित मुख्यालय पहुंचने को कहा है।
उन्होंने कहा कि इसके बाद सभी विधायक केन्द्र सरकार के तीन नये कृषि कानूनों एवं महंगाई के विरोध में ट्रैक्टरों में बैठकर विधानसभा सत्र में भाग लेने जाएंगे। यादव ने आरोप लगाया कि ये तीन कृषि कानून किसानों के लिए घातक हैं। पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस की कीमतें आसमान छू गई हैं, जिससे आमजन को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनावों में विपक्षी दलों ने किसानों को राहत देने के लिए तीन कृषि कानूनों को महत्वपूर्ण बताया। चूंकि सरकार ने जो कानून पारित किया है, वह उनका नहीं है, लेकिन मोदी जी का है, वे इसे स्वीकार नहीं कर सकते और इसका विरोध कर रहे हैं।
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि सरकार और किसानों के बीच अगली मीटिंग में समाधान निकल जाएगा। कई राज्यों में किसान कृषि कानूनों का समर्थन कर रहे हैं और पीएम मोदी को धन्यवाद कह रहे हैं।
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और पुदुचेरी के मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति से मिलने की दरख्वास्त की थी लेकिन राष्ट्रपति के ऊपर शायद इतना दबाव है कि वे मुख्यमंत्रियों से नहीं मिल सकते हैं। ये मेरा अनुमान है।
उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के बाजपुर में कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शनकारियों ने एक पुलिस बैरिकेड पर ट्रैक्टर चला दिया।
पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और पुदुचेर के मुख्यमंत्रियों ने राष्ट्रपति से मिलने की अपील की। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राष्ट्रपति उनसे मुलाकात करना चाहते थे लेकिन दबाव की वजह से नहीं मिले। कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने कहा, पीएम मोदी में किसानों से आमने-सामने बात करने की हिम्मत नहीं है। पीएम कहते हैं कि किसानों के पास 18 हजार करोड़ पहुंच गया। अब भी बिचौलिये हैं औऱ पूरा पैसा किसानों को नहीं मिलता।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जब तक मोदी प्रधानमंत्री हैं कोई किसानों की जमीन नहीं छीन सकता है। पीएम मोदी ने भी कहा कि राजनीतिक दल अजेंडा चला रहे हैं।
मुझे आज इस बात का अफसोस है कि मेरे पश्चिम बंगाल के 70 लाख से अधिक किसान भाई-बहनों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। बंगाल की सरकार के राजनीतिक कारणों से उनके राज्यों के किसानों को पैसे नहीं मिल रहे हैं: प्रधानमंत्री मोदी
पीएम मोदी ने आज 9 करोड़ किसानों के लिए सम्मान निधि जारी कर दी है। पीएम मोदी ने अदरक उगाने वाली एक किसान से पूछा, 'क्या अदरक के साथ कंपनी आपकी जमीन भी ले जाती है?' पीएम मोदी ने कहा कि अरुणाचल में आपकी जमीन सुरक्षित है लेकिन यहां भ्रम फैलाया जा रहा है कि किसानों की जमीन ले ली जाएगी।
किसान सेना के संयोजक गौरी शंकर सिंह ने कहा है कि कृषि कानूनों के विरोध में 20 हजार किसान दिल्ली मार्च करेंगे। ये किसान मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद और अन्य जिलों के होंगे। उन्होंने कहा कि इसकी अनुमति के लिए पत्र व्यवहार किया गया है लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं मिला है।
किसान आंदोलन औऱ कोहरे को देखते हुए आज कई ट्रेनें रद्द की गई हैं। 19 ट्रेनों का आंशिक तौर पर रद्द किया गया है। कोहरे की वजह से भी ट्रेनें देरी से चल रही हैं। वहीं सियालदाह से अमृतसर जाने वाली स्पेशल ट्रेन 02379 को आज पूरी तरह रद्द कर दिया गया है।
किसान आंदोलन का मुद्दा अमेरिका तक पहुंच गया है। अमेरिका के सात सांसदों ने वहां के स्टेट सेक्रटरी माइक पोंपियों को पत्र लिखकर कहा है कि इस मामले में वह भारतीय समकक्ष से बात करें। पहले भी भारत कह चुका है कि यह अंदरूनी मामला है औऱ विदेश से टिप्पणी करने वाले लोगों को सही जानकारी नहीं है।
11 विपक्षी दलों ने बीजेपी सरकार के खिलाफ साझा बयान जारी किया है। उनका कहना है कि किसान कानून के मामले में केंद्र सरकार झूठ फैला रही है। इस बयान में राहुल गांधी, शरद पवार के भी हस्ताक्षर हैं।
किसान आंदोलन लगातार 29वें दिन भी जारी है। सरकार किसानों से बात करने की कोशिश कर रही है। एक बार फिर किसानों को बात करने का न्योता भेजा गया है। वहीं कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बागपत के किसानों से बात भी की।
कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों ने चिल्ला बॉर्डर पर जिओ की सिम जलाकर अपना प्रदर्शन वक्त किया। साथ ही पड़ रही कड़ाके की ठंड से बचने के लिए 25 टेंट लगाए गए हैं। इनमें आंदोलनकारी किसान रात को आराम करेंगे।
किसान आंदोलन को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि 'व्यक्ति के जीवन में भी और देश के जीवन में भी ऐसे क्षण आते हैं जब कुछ अच्छा करने चलो तो बाधाएं आती हैं। ऐसी ही परिस्थिति से आज हम गुजर रहे हैं। मैं आप सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं कि आपने तीनों कृषि कानूनों का समर्थन किया और मुझसे संवाद करने के लिए आए। मुझे पता चला कि किसान सेना के किसान इन कानूनों के समर्थन में प्रदर्शन करने के लिए दिल्ली कूच किया है, लेकिन हमारे हस्तक्षेप के बाद आपने यहां आकर हमसे बात करने का फैसला किया।'
हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि केंद्र सरकार को कृषि कानूनों में बदलाव के लिए सुझाव भेजे गए हैं और केंद्र ने भी इस पर सहमति जताई है।
कृषि मंत्री तोमर ने कहा , 'मैं आप सभी को कृषि कानूनों का समर्थन करने के लिए शुक्रिया कहता हूं। मुझे मालूम चला था कि किसान दिल्ली में कृषि कानून के समर्थन में रैली करने वाले थे लेकिन बाद में सरकार के कहने पर आप हमसे यहां सीधा मिलने आए।''
बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोलेत हुए कहा कि राहुल गांधी केरल से सांसद हैं। क्या केरल में एपीएमसी है ? अगर नहीं है तो राहुल केरल के किसानों के साथ क्यों खड़े नहीं होते हैं? कैसे मुमकिन है कि कोई चीज दिल्ली में अच्छी हो सकती है और केरल में खराब? राहुल को बताना चाहिए कि वे किसानों का किस नीयत से समर्थन कर रहे हैं।
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि अगर राहुल गांधी को सच में किसानों की इतनी चिंता है तो उन्होंने तब क्यों नहीं कुछ किया जब उनकी पार्टी सत्ता में थी। कांग्रेस का चरित्र शुरू से किसान विरोधी रहा है।
आज दिल्ली में 60 किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने, जो कि बागपत के किसान मजदूर संघ से संबंध रखते हैं, ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की।
दिल्लीः कृषि कानूनों के मामले में राष्ट्रपति के हस्तक्षेप की मांग कर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी, गुलाम नबी आज़ाद और अधीर रंजन चौधरी ने आज राष्ट्रपति को एक 2 करोड़ हस्ताक्षर वाला ज्ञापन सौंपा।
केंद्र के तीन कृषि बिलों के खिलाफ किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर भाजपा ने निशाना साधा है। टीवी चैनल रिपब्लिक भारत के डिबेट शो 'पूछता है भारत' में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने उन्हें सबसे बड़ा नाटकबाज करार दिया। उन्होंने स्क्रीन पर केजरीवाल की एक तस्वीर दिखाकर कहा- ये सबसे बड़े नाटकबाज हैं। मफलर पा के, खांसी खा के, झूठ बोलने में एक्सपर्ट... अरविंद केजरीवाल। इन सबसे बड़े नाटकबाज ने मेनिफेस्टो जारी किया था। वो खुद बड़े पैमाने पर उद्योग और निजी सहयोगी चाहते थे। अब अपनी जेब भरने के लिए किसानों की जेब काट रहे हैं। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
कृषि कानूनों के खिलाफ टिकरी बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है।
हमारी गन्ना समितियों में लगभग 67 लाख गन्ना किसान पंजीकृत हैं। विभाग 3 करोड़ 35 लाख परिवारों के साथ जुड़ा है। प्रदेश की कुल GDP में गन्ना विभाग की हिस्सेदारी 8.45% है और कृषि क्षेत्र की GDP में 20.18% है। देश में चीनी उत्पादन में उ.प्र. की हिस्सेदारी 47% है: यूपी गन्ना मंत्री
इधर कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे प्रियंका गांधी सहित कई कांग्रेसियों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया। हालांकि अब सभी को रिहा कर दिया गया है।