पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर किसान आंदोलन जारी है। किसान एमएसपी की कानूनी गारंटी को लेकर बैठे हैं और सरकार के साथ चार दौर की वार्ता के बाद समाधान नहीं हो सका है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी इस दौरान काफी चर्चा में रहे हैं। अब उनका एक बयान सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं जिसमें एक सवाल के जवाब में कह रहे हैं–पंजाब का किसान अगर दिल्ली नहीं आएगा तो क्या लाहौर जाएगा? सरकार क्यों उन्हें रोक रही है।–

क्या बोले भगवंत मान?

समाचार चैनल टीवी-9 भारतवर्ष के एक कार्यक्रम में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। इस दौरान उनसे पूछा गया कि किसान आंदोलन के बारे में आपकी क्या राय है और पंजाब का किसान बार-बार दिल्ली क्यों आता है? इसके जवाब में सीएम मान ने कहा, “क्या पंजाब के किसान के लिए दिल्ली आना में पाबंदी है? राजधानी नहीं है दिल्ली उनकी? जब सरकार दिल्ली से चलती है तो कहां जाए फिर किसान, क्या किसान लाहौर जाए?”–

भगवंत मान ने आगे कहा, “वैसे किसान लाहौर किसान जल्दी जा सकता था, सरकार ने जितनी बड़ी तारें इधर लगाई थी लाहौर वाली कम हैं। क्यों नहीं आने दिया जाता किसानो को? उन्हें यहां राम लीला ग्राउंड में भी बैठाया जा सकता था, यहां बातचीत हो सकती थी।”