पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर खनौरी सीमा पर झड़प में एक प्रदर्शनकारी की मौत और लगभग 12 पुलिसकर्मियों के घायल होने के बाद किसान नेताओं ने बुधवार को ‘दिल्ली चलो’ मार्च दो दिन के लिए स्थगित कर दिया। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि वे शुक्रवार शाम को आगे की रणनीति तय करेंगे। वहीं, दस श्रमिक संगठनों ने किसान आंदोलन के दौरान हुई पुलिस कार्रवाई के खिलाफ 23 फरवरी को ‘काला दिवस’ मनाने की घोषणा की है।

दस श्रमिक संगठनों ने किसान आंदोलन के दौरान हुई पुलिस कार्रवाई की कड़ी निंदा की है और 23 फरवरी को इसके खिलाफ ‘काला दिवस’ मनाने की घोषणा की है। इंटक, एआइटीयूसी, एचएमएस, सीटू,एआइयूटीयूसी, टीयूसीसी, सेवा, एआइसीसीटीयू, एलपीएफ,यूटीयूसी केंद्रीय ट्रेड यूनियनों का मंच ने साझा बयान में कहा है कि‘वे बुधवार को हरियाणा पुलिस और केंद्रीय बलों द्वारा खनौरी और शंभू सीमाओं पर किसानों पर अकारण बल प्रयोग और उत्पीड़न की कड़ी निंदा करते है। इस कार्रवाई में एक युवा की जान चली गई। जिसके चलते उन्होंने 23 फरवरी को पूरे भारत में काला दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है।

एक किसान की मौत

किसान संगठनों ने दावा किया कि बल्लो गांव के शुभकरण सिंह की सिर में गंभीर चोट लगने से मौत हो गई, साथ ही खनौरी और शंभू सीमा पर दर्जनों किसानों को चोटें आई हैं। किसानों पर लाठीचार्ज, प्लास्टिक की गोलियों और आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल किया गया है, जिनका कसूर सिर्फ इतना है कि वे देश की राजधानी पहुंचकर सरकार से मांग करना चाहते थे कि तीन कृषि कानून वापस लेने के वक्त किसानों से किए गए वादे पूरे किए जाएं जिसके आधार पर उन्होंने दिल्ली की सीमाओं से आंदोलन उठाया था।

जारी बयान में श्रमिक संगठनों ने कहा, ‘‘हम संगठित और असंगठित सभी क्षेत्रों की यूनियनों से भी आह्वान करते हैं कि वे 23 फरवरी को काला दिवस के रूप में मनाएं और राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन करें। काले बैज पहनें, दोपहर के भोजन के समय विरोध प्रदर्शन करें, धरना दें, जुलूस निकालें, मशाल की रोशनी/मोमबत्ती की रोशनी में विरोध प्रदर्शन करें। जिस भी रूप में चाहें देश के मजदूरों और किसानों के प्रति केंद्र सरकार के क्रूर रवैये पर वे अपना विरोध व्यक्त कर सकें उसे करें।”

सड़क ब्लॉक करेंगे किसान संगठन

वहीं, भारतीय किसान यूनियन के प्रमुख गुरनाम सिंह चढूनी ने चल रहे किसानों के विरोध पर कहा, “आज, हमें दुर्भाग्यपूर्ण खबर मिली कि खनौरी सीमा पर एक व्यक्ति को गोली मार दी गई और उसकी मौत हो गई। इसलिए हमने पुतला जलाने की योजना को स्थगित करने का फैसला किया है और इसके बजाय दोपहर 12 बजे से हर जिले में दो घंटे के लिए सड़कों को अवरुद्ध करने का विकल्प चुना है। कल दोपहर 2 बजे हम अगली कार्रवाई पर निर्णय लेने के लिए कोर कमेटी के साथ बैठक बुलाएंगे।”

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा, “हम खनौरी में हुई घटना पर चर्चा करेंगे। दिल्ली की ओर हमारे मार्च को दो दिन के लिए हम रोका जाएगा। हम बाद में पूरी स्थिति स्पष्ट करेंगे कि हमारा आगे का आंदोलन क्या होगा।”

(Story By- Priya Ranjan)