किसान प्रधान कहे जाने वाले देश में अन्नदाता अधिकारी के पैरों में गिरकर मदद के गुहार लगा रहे हैं। किसानों की बदहाली का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दो किसान एक राजस्व अधिकारी के पैरों में गिरकर माफी मांग रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है। यह घटना तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले की है। दरअसल यह किसान राजस्व अधिकारी से गुहार लगा रहे हैं कि उनकी जमीन ही उनकी रोजी रोटी है और यह जमीन उनसे ना छीनी जाए। वायरल हो रहा यह वीडियो किसान सताइआ, उसके भाई लिगाइआ और एक और किसान मलाइआ का है। इन किसानों का कहना है कि उनके पास सबूत के तौर पर पट्टादार पासबुक है।
एक सत्यापन के तहत उनसे जमीन ली गई थी और अब उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। दो एकड़ के लगभग यह जमीन किसी रिजवी नाम के शख्स को ट्रांसफर कर दिया गया। सताइआ का कहना है कि वह 6-8 महीने से दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं। सताइआ ने बताया कि कलेक्टर और एमआरओ ने कहा था कि उनका काम एक घंटे में हो जाएगा लेकिन अधिकारी ने ऐसा नहीं किया। लिगाइआ का कहना है कि अधिकारी ने काम करने के बजाए हमें धमकाया और हमारा अपमान किया। उन्होंने यहां तक कहा कि मैं तुम पर केस कर सकता हूं और तुम्हें जेल भेज सकता हूं।
गौरतलब है कि कुछ महीनों में ऐसे कुछ मामले सामने आए हैं जिसमें रिकॉर्ड के कंप्यूटरीकरण के नाम पर कई किसानों के साथ शोषण किया जा रहा है। एंट्री के दौरान हुई गलती को ठीक करने के लिए किसानों से रिश्वत ली जा रही है जिससे किसान परेशान हैं। बता दें कि सूबे में मुख्यमंत्री ने एक नया कानून बनाया है जिसके तहत जमीन के मामलों में स्पष्टता आए और भ्रष्टाचार पर लगाम लग सके।