Farmer Delhi March: दिल्ली कूच के लिए निकले किसान अभी भी दिल्ली नहीं पहुंच पाए हैं। भारी बैरिकेंडिंग और सुरक्षाबलों की फौज ने किसानों को राजधानी जाने से रोक दिया है। इसी वजह से अब दिल्ली कूच को फिर स्थगति कर दिया गया है। किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने बताया है कि किसानों को अभी के लिए वापस बुला लिया गया है और मीटिंग के बाद आगे का फैसला लिया जाएगा।
पुलिस ने क्यों बरसाए फूल?
अब बड़ी बात यह है कि कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें पुलिस किसानों पर फूल बरसा रही है। बकायदा बैरिकेडिंग पर चढ़कर एक थैली से फून निकाल पुष्प वर्षा की गई। इसके बाद किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे गए जिससे भीड़ तितर-बितर हो गए। अभी के लिए माना जा रहा है कि पुलिस कार्रवाई की वजह से ही किसानों को पीछे हटना पड़ा है, उनका दिल्ली कूच वाला मिशन फेल हुआ है।
इस शहर में जनवरी से नहीं चलेंगे डीजल वाले ऑटो रिक्शा
किसानों के मुताबिक अब तक उनके 16 साथी पुलिस कार्रवाई में घायल हो चुके हैं। बड़ी बात यह है कि आज रविवार को लेकर तो पुलिस की तैयारी और ज्यादा जबरदस्त थी, पहले से तय था कि किसानों को किसी भी कीमत पर दिल्ली नहीं आने दिया जाएगा। इस वजह से जैसे ही किसानों ने आगे बढ़ने की कोशिश की, वॉटर कैनन से पानी फेंका गया, फिर लाठी भांजी गईं।
क्या है किसानों की मांग?
किसान नेता पंढेर का कहना है कि सरकार को एमएसपी पर ही फसलों की खरीद करनी चाहिए और इसके लिए गारंटी कानून भी बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार इस मामले में लोगों को गुमराह कर रही है। वैसे इस साल मार्च में किसानों ने एक बार फिर दिल्ली चलो का नारा दिया था लेकिन तब हरियाणा की सरकार ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया था। इसके बाद किसानों ने शंभू और खनौरी बॉर्डर पर ही डेरा डाल दिया था। अब सवाल यह है कि क्या इस बार किसान मोदी सरकार को अपनी मांगों के आगे झुका देंगे? सवाल का जवाब जानने के लिए यहां क्लिक करें