केंद्र सरकार के द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों  के खिलाफ किसानों का आंदोलन पिछले 5 महीनों से अधिक समय से जारी है । इस बीच दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर धरना प्रदर्शन में बैठे किसान नेता राकेश टिकैत ने पुलिस से शिकायत दर्ज की है कि उन्हें अलग अलग अंजान नंबरों से कई फ़ोन आ रहे है। फ़ोन करने वाला उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है। साथ ही उन्हें अश्लील मैसेज भी आ रहे हैं और उनसे 11 हजार रुपये की मांग की मांग की जा रही है। इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस के साथ-साथ उत्तर प्रदेश पुलिस भी एक्टिव हो गई है। मामले में तहरीर दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।

मीडिया में आयी खबरों के अनुसार किसानों नेता राकेश टिकैत को अलग अलग नंबरों से फ़ोन करके जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इसके साथ ही उन्हें चार मोबाइल नम्बरों से वाट्सएप पर अश्लील संदेश भेजे जा रहे हैं और उनसे 11 हजार रुपये भी मांगे जा रहे हैं। आपको बता दें कि इससे पहले भी राकेश टिकैत को जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है। पहली बार उन्हें बिहार से एक फोन आया था। जब टिकैत ने फोन उठाया तो दूसरे तरफ से शख्स ने पूछा था कि हथियारों की जरूरत है क्या? बताओ कितने हथियार भिजवाने हैं? तुम्हें मारने का प्लान है। जिसके बाद धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किया था।

किसान नेता राकेश टिकैत को धमकी मिलने के बाद उनके समर्थक खासे नाराज हो गए हैं। इस मामले की तहरीर भारतीय किसान यूनियन के संगठन जिला प्रभारी जय कुमार की ओर से गाजियाबाद के कौशांबी थाने में भी दी गई है। इस मामले के संबंध में गाजियाबाद पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की  जांच शुरू कर दी गई है। सर्विलांस टीम भी इस मामले में नंबरों का पता लगाने में जुट गई है।

बता दें कि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शुक्रवार को कहा कहा है कि तीनों काले कृषि  कानून वापस होने के बाद व एमएसपी पर कानून बनने के बाद ही  किसान आंदोलन खत्म होगा। राकेश टिकैत किसान आंदोलन का प्रमुख चेहरा है और वह कई किसान संगठनों के साथ मिलकर इस किसान आंदोलन की अगुवाई कर रहे है।