Fani Cyclone की वजह से आंध्र प्रदेश में तेज बारिश शुरू हो चुकी है। फानी तूफान को लेकर दक्षिण भारत के साथ देश के कुछ और राज्य भी अलर्ट पर हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि यह तूफान शुक्रवार तक ओडिशा पहुंच सकता है। उस दौरान 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है। ऐसे में ओडिशा के तटीय इलाकों में रहने वाले 8 लाख लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है। उनके लिए करीब 900 राहत शिविर बनाए गए हैं। वहीं, सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। साथ ही, आगे की सूचना मिलने तक सभी शिक्षण संस्थान बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।
103 ट्रेनें की गईं रद्द: फानी चक्रवात को लेकर मौसम विभाग ने बुधवार (1 मई) को चेतावनी जारी की थी। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया था कि फानी बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया है। ऐसे में ईस्ट कोस्टर्न रेलवे ने 103 ट्रेनें रद्द कर दी हैं। वहीं, ओडिशा के 11 जिलों में आचार संहिता हटा दी गई है।
National Hindi News, 2 May 2019 LIVE Updates: दिनभर के अपडेट्स के लिए यहां करें क्लिक
सबसे खतरनाक चक्रवात : मौसम विभाग के मुताबिक, फानी चक्रवात ओडिशा की तरफ बढ़ रहा है। ज्वाइंट टाईफून वॉर्निंग सेंटर के मुताबिक, फानी अब तक का सबसे खतरनाक चक्रवात साबित हो सकता है। इससे पहले 1999 में ओडिशा में सुपर साइक्लोन आया था, जिसमें करीब 10 हजार लोग मारे गए थे।
हाई अलर्ट पर हैं तीनों फोर्स : बता दें कि फानी चक्रवात के कारण किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए नेवी, एयरफोर्स और कोस्टगार्ड को हाई अलर्ट पर रखा गया है। एनडीआरएफ और ओडीआरएफ को खतरे वाले इलाकों में तैनात किया गया है। सिर्फ भुवनेश्वर में फायर ब्रिगेड की 50 टीमें तैनात की गई हैं।