राजद अध्यक्ष लालू यादव के घर पर पारिवारिक हंगामा हुआ है। बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय ने सांसद ननद मीसा भारती पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ऐश्वर्या ने पहली बार मीडिया के सामने खुलकर अपनी भड़ास निकाली। ऐश्वर्या ने आरोप लगाया कि लालू यादव की बड़ी बेटी जो उनकी बड़ी ननद होती हैं, उन्हें बसने नहीं दे रही हैं। ऐश्वर्या ने कहा, “मैं हर हाल में यहीं पर रहना चाहती हूं लेकिन मीसा भारती किसी का घर बसने नहीं देंगी।” ऐश्वर्या ने कहा कि मीसा नहीं चाहती हैं कि लोग मिलजुलकर रहें। लालू की बहू ने कहा कि 3 महीने से उनके पिता के घर से खाना आ रहा है। यहां खाना भी नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हर हाल में यहीं रहूंगी क्योंकि तलाक की अर्जी दी गई है, अभी तलाक नहीं हुआ है।

राबड़ी आवास पर हंगामा होता देख ऐश्वर्या के माता-पिता भी वहां पहुंच गए। ऐश्वर्या की मां पूर्णिमा राय ने कहा, “अबतक हम लोग समाज का लिहाज कर रहे थे, पूजा छोड़कर हमें यहां पर आना पड़ा है।” उन्होंने कहा कि ‘बात नहीं बनने पर सभी लोगों को आना पड़ा है। बता दें कि कुछ दिनों पहले राबड़ी आवास से ऐश्वर्या रोती हुई निकली थीं और तेजी से गाड़ी में बैठकर अपने पिता के घर चली गई थीं।

ऐश्वर्या राय बिहार के भूतपूर्व मुख्यमंत्री दारोगा राय की पोती हैं और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी हैं। पिछले साल मई 2018 में लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप से उनकी शादी हुई थी लेकिन शादी के छह महीने के अंदर ही दोनों में खटपट हो गई थी। इससे नाराज तेज प्रताप ने तलाक की अर्जी दाखिल कर दी। फिलहाल तलाक का मामला पटना की जिला की अदालत में लंबित है।

एमबीए पास दुल्हनियां से अलग होना चाहते हैं ग्रेजुएशन फेल तेज प्रताप यादव, देखें ऐश्वर्या की तस्वीरें

पिछले तीन महीने से ऐश्वर्या सास राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड पर ही रह रही थीं। दोनों परिवारों के बीच समझौते की कोशिशों के बीच ऐसा हो रहा था लेकिन फिर से मामला बढ़ता हुआ दिख रहा है। ऐश्वर्या ने पहले पति तेज प्रताप पर भी आरोप लगाए थे कि वो किशन कन्हैया के कपड़े पहन अजीब सी हरकत करते हैं। तलाक की अर्जी देने के बाद तेज प्रताप भी घर छोड़करमथुरा, वृंदावन चले गए थे लेकिन काफी मनुहार के बाद वो पटना लौटे थे। ऐश्वर्या एमबीए पास हैं जबकि तेज प्रताप स्नातक पास नहीं कर सके हैं।