NSA Ajit Doval on Roll of Ulema: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल (Ajit Doval) ने मंगलवार (29 नवंबर) को इंडोनेशिया में इस्लाम को लेकर अपनी राय रखी। डोभाल ने कहा आतंकवाद और चरमपंथ के अलावा अपनी बुराइयों को छोड़ देना ही असली जिहाद है। उन्होंने आईएस (ISIS) प्रेरित आतंकवाद (Terrorism) को दुनिया भर की मानवता के खिलाफ सबसे बड़ा खतरा (Danger) बताया है। एनएसए डोभाल ने भारत (India) और इंडोनेशिया (Indonesia) में दो धर्मों के बीच आपसी शांति और सामाजिक सौहार्द की संस्कृति बनाने में उलेमा (Ulema) की भूमिका विषय पर लोगों को संबोधित कर रहे थे।

India और Indonesia दोनों ही देश Terrorism का शिकार हुए

अजित डोभाल ने कहा, भारत और इंडोनेशिया दोनों ही देश आतंकवाद और अलगाववाद के शिकार हुए हैं। डोभाल ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि इस चर्चा का मुख्य उद्देश्य भारत और इंडोनेशिया के उलेमा और धार्मिक नेताओं को साथ लाना है क्योंकि आईएसआईएस से व्यक्तिगत आतंकी सेल, सीरिया और अफगानिस्तान से लौटे आतंकियों के खतरे से निपटने के लिए सामाजिक सहयोग बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा इसके साथ सहनशीलता, सौहार्द और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व को बढ़ावा देने के लिए सहयोग को आगे बढ़ाना शामिल है।

आतंकवाद, कट्टरपंथ या धर्म के गलत प्रयोग को कभी छूट नहीं देनी चाहिए

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने आगे बताया कि उन्होंने कभी किसी भी किनारे से कट्टरपंथ, चरमपंथ और धर्म के गलत प्रयोग को किसी भी कीमत पर छूट नहीं दी जा सकती है। ये सब बातें उस धर्म को नष्ट करने जैसी हैं, जिसके खिलाफ हम सभी को मिलकर आवाज़ उठानी होगी। आतंकवाद और चरमपंथ इस्लाम के मायने के खिलाफ हैं, क्योंकि इस्लाम का मतलब होता है शांति और सलामती। डोभाल ने कहा कि ऐसी ताकतों को किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं देखा जाना चाहिए।

इंद्रियों को काबू में रखना घमंड के खिलाफ जिहादः Ajit Doval

डोभाल ने आगे कहा कि हमें अपने धर्मों के असली संदेशों पर ध्यान देने की जरूरत है, जो शांति, मानवता और आपसी समझ के मूल्यों पर जोर देते हैं। उन्होंने कहा कि इस बात में किसी भी तरह का कोई संशय नहीं है कि पवित्र कुरान हमें सिखाती है कि एक इंसान की हत्या पूरी इंसानियत की हत्या है और एक मानव को बचा लेना पूरी मानवता को बचाने के बराबर है। इस्लाम कहता है कि सर्वोच्च जिहाद,’जिहाद अफजल’ है। जिहाद अफजल इंसान की इंद्रियों का काबू में रखना उसके घमंड के खिलाफ जिहाद है ये मासूम लोगों के खिलाफ नहीं होना चाहिए।

डोभाल ने इंडोनेशिया के भूकंप पीड़ितों (Earthquake Victims) के प्रति जताई संवेदना

अजित डोभाल ने इस बातचीत के दौरान पिछले दिनों इंडोनेशिया में आए भूकंप को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने भूकंप में मारे गए लोगों के प्रति संवेदनाएं जाहिर की। उन्होंने कहा इस भूकंप से इंडोनेशिया में आए भूकंप में जान-माल से हुए नुकसान से हम लोग दुखी हैं इस हादसे में जान गवांने वालों के परिजनों के प्रति उन्होंने गहरी संवेदना व्यक्त की और घायलों को जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की। भारत इस दुख की घड़ी में इंडोनेशिया के साथ है।