उत्तराखंड की राजनीति इन दिनों अंकित भंडारी हत्याकांड को लेकर उबाल पर है। पिछले कई दिनों से राज्य के अलग–अलग हिस्सों में लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं और अंकित भंडारी के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। इस मामले में सत्तारूढ़ बीजेपी से जुड़े नेताओं के नाम सामने आने के बाद सियासी घमासान और तेज हो गया है। कांग्रेस ने इसे लेकर राज्य में ‘न्याय यात्रा’ शुरू की है। इंडियन एक्सप्रेस ने इस मुद्दे पर उत्तराखंड कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल से खास बातचीत की। पेश हैं उस इंटरव्यू के प्रमुख अंश-

सवाल: बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने आपके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया है। क्या कहेंगे?

जवाब: हमने सिर्फ उस ऑडियो क्लिप पर प्रतिक्रिया दी है, जो एक पूर्व बीजेपी विधायक की पत्नी ने सार्वजनिक की थी। वह क्लिप हमने नहीं बनाई, न ही हमने जारी की। हमने इसे गंभीर माना और यही कहा कि इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। कोर्ट ने भी जो उचित समझा, वह निर्देश दिए हैं। हम इस पूरे मामले में केवल निष्पक्षता चाहते हैं। मैं साफ कर देना चाहता हूं कि जिस समय कथित ऑडियो क्लिप सामने आई, मैं दिल्ली में था। वहीं से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। मैं कोई विदेश नहीं गया था बोलने के लिए। अगर कोई मुझ पर साजिश का आरोप लगाता है, तो उसे सबूत के साथ सामने आना चाहिए।

सवाल: आपकी ‘न्याय यात्रा’ से क्या हासिल होने वाला है?

जवाब: हम चाहते हैं कि हर जिले, हर ब्लॉक के लोग यह समझें कि सरकार किस तरह जनता की भावनाओं को नजरअंदाज कर रही है।

एक राजनीतिक दल होने के नाते हमारी जिम्मेदारी है कि हम जनता के बीच जाएं, उन्हें सच्चाई बताएं और सरकार की कार्यशैली को उजागर करें। 11 जनवरी को कई सिविल सोसाइटी संगठनों ने बंद का आह्वान किया है, जिसे हमने समर्थन दिया है। हम लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करें। सरकार लंबे समय तक CBI जांच से बचती रही। अब जाकर मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि वे अंकित के माता-पिता की बात सुनेंगे। लेकिन पीड़ित परिवार स्पष्ट रूप से जज की निगरानी में निष्पक्ष CBI जांच चाहता है।

सवाल: 2027 में विधानसभा चुनाव हैं। बीजेपी का मुकाबला कैसे करेंगे?

जवाब: बेरोजगारी, आम लोगों की परेशानियां और बीजेपी का घमंड — ये तीन बड़े मुद्दे हैं। राज्य में सत्ता के खिलाफ गुस्सा है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा था कि अगर अंकिता भंडारी असली मुद्दा होता, तो लोग 2022 से बीजेपी को वोट नहीं देते। यही उनका घमंड दर्शाता है। जनता इसका जवाब खुद देगी।

सवाल: आपकी नजर में पिछले 9 सालों में बीजेपी का सबसे बड़ा फेलियर क्या रहा है?

जवाब: सबसे बड़ा फेलियर कानून-व्यवस्था और भ्रष्टाचार है। उत्तराखंड में महिलाओं के खिलाफ अपराध तेजी से बढ़े हैं। अगर सरकार ऊपर से ही साफ और पारदर्शी तरीके से काम करे, तो सिस्टम सुधर सकता है। लेकिन जब ऊपर बैठे लोग भ्रष्टाचार को बढ़ावा देंगे, तो अधिकारी भी वही मॉडल अपनाएंगे। दूसरा बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है। उत्तराखंड बायोडायवर्सिटी और पर्यटन से समृद्ध राज्य है। हम पर्यटन के जरिए लाखों युवाओं को रोजगार दे सकते हैं। हमने 40 विधानसभा क्षेत्रों की पहचान की है, जहां हर क्षेत्र में 10 हजार परिवारों को अलग-अलग सेक्टर में रोजगार देने का ब्लूप्रिंट तैयार किया गया है।

सवाल: क्या कांग्रेस उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए छोटी पार्टियों के साथ गठबंधन करेगी?

जवाब: कांग्रेस में पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी ऐसे फैसले लेती है। फिलहाल इस पर कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। समय आने पर पार्टी इस मुद्दे पर सामूहिक रूप से फैसला करेगी।

ये भी पढ़ें- अंकिता भंडारी हत्याकांड बीजेपी के लिए बना गले की फांस