देशभर में आजादी का 75वां सालगिरह धूमधाम से मनाया गया। देश की राजधानी दिल्ली में मौजूद लाल किले से लेकर देश के सभी हिस्सों में लोगों ने तिरंगे झंडे को फहराकर स्वतंत्रता दिवस मनाया। लेकिन यूपी में औरैया के डीएम ने उल्टा तिरंगा झंडा ही फहरा दिया। डीएम के द्वारा उल्टा तिरंगा झंडा फहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने भी तंज कसा है।
75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर औरैया के डीएम सुनील कुमार वर्मा ने मुख्यालय में बिना देखे ही उल्टा झंडा फहरा दिया। झंडा फहराने के बाद राष्ट्रगान के दौरान वहां मौजूद डीएम सहित सभी लोग सावधान की मुद्रा में खड़े रहकर तिरंगे की तरफ देखते भी नजर आए। इसके बावजूद किसी की नजर उल्टे फहरे हुए झंडे की तरफ नहीं गई। इस दौरान वहां कई तरह के कार्यक्रम भी होते रहे लेकिन तिरंगा उल्टा ही लहराता रहा। औरैया डीएम सुनील कुमार वर्मा द्वारा उल्टा झंडा फहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है।
DM औरैया सुनील कुमार वर्मा द्वारा राष्ट्रध्वज आरोहण में भारी लापरवाही व घोर अपमान
कृ संज्ञान लें.@UPGovt @CMOfficeUP pic.twitter.com/aPNtewyAHv
— AmitabhThakur (@Amitabhthakur) August 15, 2021
औरैया डीएम के इस वायरल वीडियो पर कई लोगों ने तंज कसा। पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने ट्विटर पर ओरैया डीएम का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि उल्टी सरकार के एक DM ने उल्टा झंडा फहरा दिया। वहीं पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने भी इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा कि DM औरैया सुनील कुमार वर्मा द्वारा राष्ट्रध्वज आरोहण में भारी लापरवाही व घोर अपमान, कृपया संज्ञान लें। अमिताभ ठाकुर ने अपने ट्वीट में उत्तरप्रदेश पुलिस और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय को भी टैग किया है।
हालांकि सोशल मीडिया पर उल्टा तिरंगा झंडा फहराने का वीडियो वायरल होने के बाद डीएम सुनील कुमार वर्मा ने इस मामले में सफाई दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुनील कुमार वर्मा ने कहा कि ध्वजारोहण से पहले पूर्वाभ्यास किया जाता है। यह वीडियो उसी समय का है। उल्टा झंडा नजर आने के तत्काल बाद इसको ठीक कर दिया गया था और दोबारा से ध्वजारोहण किया गया था। साथ ही उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले को लेकर जांच की जा रही है और जांच में दोषी पाए जाने वाले के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।