Jammu Kashmir Floods: जम्मू-कश्मीर के रामबन में भारी बारिश के कारण अचानक बाढ़ और भूस्खलन की वजह से तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि बचाव दल ने 100 लोगों को रेस्क्यू कर लिया है। अभी भी मलबे में कई गाड़ियां फंसी हुई हैं। कई घरों और दुकानों को भारी नुकसान पहुंचा है। रामबन के एक दुकानदार रवि कुमार ने बताया कि उनकी दो दुकानें थीं, जो रातों-रात गायब हो गईं।
रामबन के रहने वाले ओम सिंह ने समाचार न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, ‘मैं दूसरी तरफ रहता हूं, लेकिन वहां भी पानी का बहाव बहुत तेज था, हम समय पर यहां नहीं पहुंच सके। जब मैं यहां पहुंचा तो देखा कि मेरी दुकान समेत पूरा बाजार गायब हो गया था। यह पहली बार है जब मैं ऐसा कुछ देख रहा हूं।’ रामबन के एक दुकानदार रवि कुमार ने बताया, ‘बाजार में मेरी दो दुकानें थीं। जब हमें सुबह चार बजे पता चला कि पूरा बाजार बह गया है, तो हम यहां पहुंचे तो पाया कि यहां कुछ भी नहीं बचा है।’
हमें कुछ भी समझ नहीं आ रहा – रवि कुमार
रवि कुमार ने कहा, ‘हमें नहीं पता था कि मदद के लिए किससे संपर्क करें, क्या करें। हमें कुछ भी समझ नहीं आ रहा था। ये दुकानें ही हमारी आजीविका का एकमात्र साधन थीं। अब हमारे पास न तो कोई दुकान है और न ही कोई जमीन। मैं सरकार से आग्रह करता हूं कि वह आकर हमारी मदद करे। यह बहुत ही भयावह दृश्य था, कल्पना से परे। हम चाहते हैं कि हमारे कर्ज माफ कर दिए जाएं, हमारे पास कुछ भी नहीं बचा है।’ रामबन के एसएसपी कुलबीर सिंह ने कहा कि सभी पुलिस थानों को सतर्क कर दिया गया है और धर्म कुंड से लगभग 100 लोगों को बचाया गया है।
जम्मू-कश्मीर के रामबन में बादल फटने से भारी तबाही
कई गाड़ियां मलबे में फंसी
रामबन के रहने वाले सुनील कुमार को इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है कि लैंडस्लाइड की वजह से उनकी कार को नुकसान हो गया है। उन्होंने एएनआई को बताया, ‘मैं जम्मू से श्रीनगर जा रहा था। बारिश होने के कारण मैंने रामबन में एक होटल बुक किया था। सुबह 3 बजे यह हादसा हुआ। जब मैं बाहर आया तो देखा कि होटल की दो मंजिलें मलबे में दबी थीं। सबसे ऊपरी मंजिल पर करीब 15 लोग थे। हमने उन सभी को बचा लिया। लैंडस्लाइड के कारण मेरी नई कार पूरी तरह टूट गई है। करीब 8-10 कारें मलबे में फंसी हैं।’
जम्मू-कश्मीर में आज स्कूल बंद
जम्मू-कश्मीर में आज 21 अप्रैल को सभी स्कूल बंद रहेंगे। जम्मू-कश्मीर की शिक्षा मंत्री सकीना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि 21 अप्रैल तक स्कूल बंद रहेंगे। उन्होंने लिखा, ‘लगातार खराब मौसम की स्थिति और पूर्वानुमानों के मद्देनजर, यह निर्णय लिया गया है कि घाटी के सभी स्कूलों में 21 अप्रैल एक दिन के लिए कक्षाएं निलंबित रहेंगी। यह निर्णय सभी छात्रों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए एहतियाती कदम के रूप में लिया गया है।’ 10 तस्वीरों में देखिए जम्मू-कश्मीर के रामबन की तबाही