जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के धर्मकुंड क्षेत्र में रविवार सुबह अचानक बादल फटने से भीषण तबाही मच गई।
इस प्राकृतिक आपदा में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। भारी बारिश के चलते नाले का जलस्तर तेजी से बढ़ गया।
धर्मकुंड गांव के पास चेनाब पुल के नजदीक आई इस बाढ़ ने 100 से ज्यादा घरों को पूरी तरह तबाह कर दिया है।
प्रशासन ने राहत और बचाव कार्यों के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और अन्य एजेंसियों को तैनात किया है।
मिट्टी धंसने और पत्थर गिरने की वजह से जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है।
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने स्थिति का आकलन करने के लिए बाद एक बैठक बुलाई है।
प्रभावित लोगों के लिए टेंपरेरी शेल्टर, खाना, पानी और मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही मूसालाधार बारिश ने जन जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है।