Stampede In Bangalore: IPL में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की शानदार जीत का जश्न बुधवार को एक दुखद हादसे में तब्दील हो गया। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई और इसमें 11 लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोग घायल हैं। एक चश्मदीद ने इस मंजर के बारे में बयां किया है। उन्होंने कहा कि बहुत सी लड़कियों ने गेट को धक्का देकर एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में घुसने की कोशिश की। मैंने तीन लड़कियों को गिरते देखा, लेकिन किसी ने उन्हें बचाया नहीं।

समाचार न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में महेश नाम के व्यक्ति ने बताया, ‘विराट कोहली और आरसीबी टीम को देखने के लिए बहुत से लोग आए थे। बहुत सी लड़कियों ने गेट को धक्का देकर एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में घुसने की कोशिश की। मैंने तीन लड़कियों को गिरते देखा, लेकिन किसी ने उन्हें बचाया नहीं। बड़ी भीड़ के कारण पुलिस भी असहाय थी।’

RCB की विक्ट्री परेड में मची भगदड़ पर PM मोदी ने जताया दुख

भीड़ को कंट्रोल करने वाला कोई नहीं था – चश्मदीद

लिंगराजपुरम के रहने वाले चश्मदीद इनायत ने बताया कि कई लोग ऐसे थे जिनके पास पास नहीं थे और वे बेसब्री से स्टेडियम में जाने का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘यह गेट 1 के पास था, जिसे आंशिक रूप से खोला गया था और हर कोई स्टेडियम में घुसने लगा। उनमें से कुछ जिनके पास पास नहीं थे, उन्होंने भी अंदर जाने की कोशिश की और अफरा-तफरी में लोग जमीन पर गिर पड़े। भीड़ को कंट्रोल करने या मदद करने वाला कोई नहीं था।’

एक अन्य चश्मदीद ने बताया, ‘सीटें और सब कुछ भरा हुआ है। यही कारण है कि वे हमें अंदर नहीं जाने दे रहे हैं। हम वापस जाना चाहते हैं, लेकिन हमें वापस जाने की अनुमति नहीं है। गेट पर लोगों की भीड़ है, इसलिए अगर वे गेट खोलते भी हैं, तो और लोग अंदर आ जाएंगे। कई लोग घायल हैं, इसलिए मुझे लगता है कि इसीलिए गेट बंद रहते हैं।’

डीके शिवकुमार ने मौतों की बात स्वीकार की

उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने मौतों की बात स्वीकार की, लेकिन संख्या की पुष्टि नहीं की। बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने लोगों से जिम्मेदारी के साथ जश्न मनाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, ‘खुशी के इस पल को त्रासदी से प्रभावित न होने दें।’ आरसीबी ने मंगलवार को अहमदाबाद में आईपीएल फाइनल में पंजाब किंग्स को छह रन से हराकर अपना पहला खिताब जीता। आरसीबी की विक्ट्री परेड मातम में कैसे बदली पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…