प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बुधवार रात रिपब्लिक टीवी (Republic TV) के एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान पीएम मोदी ने अपनी सरकार के कार्यों को गिनाया। साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि हमने डिजिटल पेमेंट पर जोर दिया और आज ये सफल भी हुआ।
पीएम मोदी ने बढ़ती अर्थव्यवस्था के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, “इस समिट का विषय Time of Transformation है, जिसका अर्थ है कि लोगों द्वारा अपेक्षित परिवर्तन जमीन पर देखा जा सकता है। भारत को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने में लगभग 60 साल लग गए। 2014 तक हम किसी तरह 2 ट्रिलियन डॉलर के आंकड़े तक पहुंच गए। हालांकि 9 साल पूरे करने के बाद हमारी अर्थव्यवस्था 3.5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गई है।”
पीएम मोदी ने डिजिटल इंडिया की चर्चा करते हुए कहा, “हमारे डिजिटल इंडिया अभियान की भी आज विश्वभर में चर्चा है। डिजिटल इंडिया को भी एक समय में डिरेल करने की कोशिश हुई थी। पहले देश को डाटा बनाम आटा की डिबेट में उलझाया गया। इन्होंने क्या-क्या प्रपंच नहीं किए। मेरा मजाक उड़ाते थे। आज फ्लिमसिटी में चाय की दुकान से लेकर लिट्टी-चोखे के ठेले तक डिजिटल पेमेंट हो रहा है।”
विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, “आज सरकार इतना काम कर रही है, जमीन पर लोगों को लाभ भी मिल रहा है फिर भी कुछ लोगों को मोदी से इतनी परेशानी क्यों है? ये नाराजगी इसलिए दिख रही है, वो इसलिए हैं क्योंकि कुछ लोगों की काली कमाई के रास्ते मोदी ने हमेशा-हमेशा के लिए बंद कर दिए। अगर इनकी लड़ाई सिर्फ एक व्यक्ति मोदी से होती तो ये बहुत पहले सफल हो जाते, लेकिन ये अपनी साजिशों में इसलिए सफल नहीं हो पा रहे हैं, क्योंकि इन्हें मालूम ही नहीं है कि ये सामान्य भारतीय के विरूद्ध लड़ रहे हैं, उनके खिलाफ खड़े हुए हैं।”
पीएम मोदी ने विपक्ष को घेरते हुए आगे कहा, “ये भ्रष्टाचारियों का कितना भी बड़ा गठजोड़ क्यों न बना लें, सारे भ्रष्टाचारी एक मंच पर आ जाएं। सारे परिवारवादी एक ही जगह पर आ जाएं। लेकिन मोदी अपने रास्ते से लौटने वाला नहीं है। भ्रष्टाचार और परिवारवाद के खिलाफ मेरी लड़ाई जारी रहेगा। मैं देश को इन चीजों से मुक्त कराने के लिए प्रण लेकर के निकला हुआ इंसान हूं, मुझे सिर्फ आपका आशीर्वाद चाहिए।”
पीएम मोदी ने कहा कि JAM Trinity के कारण लगभग 10 करोड़ फर्जी लाभार्थी हटाए गए हैं। ये लोग कभी पैदा नहीं हुए थे लेकिन इन्हें पैसे भेजे जा रहे थे। आजादी का यह अमृतकाल हम सभी के प्रयासों का है, जब हर एक भारतीय की शक्ति लगेगी, हर एक भारतीय का परिश्रम लगेगा तो विकसित भारत का सपना भी हम जल्द से जल्द पूरा कर पाएंगे।”