अहमदाबाद के वदाज इलाके में OBC जाति के लोगों के इलाके में जाने पर 2 दलित युवकों की बेहरमी से पिटाई कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में चार युवकों को नामजद किया है। उनके खिलाफ एससी\एसटी एक्ट के साथ IPC की अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, प्रकाश मकवाना नवा वदाज गांव का रहने वाला है। वह अपने दोस्त करन परमार के साथ उसके घर के नजदीक खड़ा था। इस इलाके में भारवाड समुदाय के लोग रहते हैं। आरोप है कि अचानक चार युवक स्नेहल, निखिल, अक्षय और संजय भारवाड ने आकर प्रकाश और उसके दोस्त करन से पूछा कि वे इस इलाके में क्या कर रहे हैं। इसके बाद उन्होंने दोनों को पीटना शुरू कर दिया।

दलित युवकों का कहना है कि हमलावर उनसे कह रहे थे कि आज के बाद इस इलाके में दिखाई दिए तो ठीक नहीं होगा। उन्हें हिदायत दी गई कि न तो वे इस इलाके में आए और न ही कोई कामधंधा यहां आकर करें। पुलिस का कहना है कि दलित युवकों का आरोप है कि चारों हमलावर युवकों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। गौरतलब है कि दलितों की पिटाई और उत्पीड़न के कई मामले गुजरात में पहले भी सामने आन चुके हैं।

उधर, तमिलनाडु के तंजावुर जिले में एक व्यक्ति की आंखों पर पट्टी बांधकर बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है। इस घटना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें कुछ लोग एक ऐसे व्यक्ति को पीटते नजर आ रहे हैं जिसकी आंखों पर पट्टी बंधी है। वे उसे डंडों से पीट रहे हैं। वीडियो में पीड़ित दर्द से चीख रहा है पर उसके बाद भी उसकी पिटाई जारी है। हमलावरों में से एक वीडियो में कहता दिख रहा है कि उसके पैसे चुराने की हिम्मत कैसे की।