जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। अनंतनाग में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक संयुक्त अभियान में दो आतंकियों को मार गिराया गया है। प्रारंभिक सूचना के अनुसार, ऐसी संभावना जताई जा रही है कि जिन दो आतंकियों को ढेर किया गया है, उनमें से एक विदेशी है।

अनंतनाग के अलावा श्रीनगर में भी एक एनकाउंटर चल रहा है। यहां सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस डाउन टाउन इलाके में खानयार में आतंकियों को घेरे हुए हैं। टीवी चैनल्स के अनुसार, पुलिस ने इन दोनों आतंकियों को सरेंडर करने के लिए कहा था लेकिन उनकी तरफ से जारी गोलीबारी को देखते हुए उन्हें निशाने पर ले लिया। जिस इलाके में यह सर्च ऑपरेशन चल रहा है, वहां काफी भीड़भाड़ वाला इलाका है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस एनकाउंटर में सीआरपीएफ के दो जवान और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।

अनंतनाग में एनकाउंटर जारी

अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर जिले के शांगस-लारनू इलाके में हलकान गली के पास यह मुठभेड़ हुई। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों के साथ हुई इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं, जिनसें से एक स्थानीय और दूसरा विदेशी नागरिक है। अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि वे किस आतंकवादी समूह के सदस्य थे। अधिकारी ने बताया कि इलाके में अब भी अभियान जारी है तथा आगे के विवरण की प्रतीक्षा है। अधिकारियों के अनुसार, श्रीनगर के खानयार इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच एक और मुठभेड़ जारी है, अब तक दोनों ओर से किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है।