हाल ही में हुए कश्मीर के पूंछ में एयरफोर्स के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद से ही सुरक्षाबलों के सर्च अभियान में बड़ी कामयाबी मिली है। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और लश्कर-ए-तैयबा के बीच हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर हो गए हैं। इस मुठभेड़ में लश्कर का चीफ बासित अहमद भी मारा गया है।
एनआईए द्वारा इनाम घोषित आतंकी बासित और सुरक्षाबलों के बीच चल रही मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने मोर्चा संभाला है। जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों ने बासित को कुलगाम में चल रहे इस एनकाउंटर में चारो ओर से घेर लिया है।
साल 2022 में घर से हुआ था लापता
लश्कर के सहयोगी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट के कमांडर बासित अहमद डार पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पिछले साल ही 10 लाख रुपये के इनाम की घोषणी की थी। सुरक्षाबलों के अधिकारियों के अनुसार बासित कई हत्या और हमलों का मास्टरमाइंड रहा है। साल 2022 में घर से गायब होने के बाद बासित ने लश्कर-ए-तैयबा के मुख्य संगठन द रजिस्टेंस फ्रंट में शामिल हो गया था। बासित कश्मीर के कुलगाम का ही रहने वाला है।
4 मई को पूंछ में हुआ था आतंकी हमला
बीते 4 मई को ही जम्मू-कश्मीर के पूंछ जिले में भारतीय वायु सेना के काफिले पर आतंकवादियों ने हमला किया था। घात लगाकर आतंकियों द्वारा किए गए इस हमले में वायु सेना का 1 जवान शहीद हो गया था जबकि 4 जवान गंभीर रूप से चोटिल हुए थे। इस आंतकी हमलों को लेकर अधिकारियों ने बताया कि शाम के समय वायुसेना का काफिला जिले के सुरनकोट इलाके से सनाई टॉप की ओर बढ़ रहा था। तभी पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने काफिले पर हमला कर दिया। जिसके बाद सेना और सुरक्षाबलों ने हमले में शामिल आतंकवादियों को मार गिराने के लिए बड़े पैमाने पर सर्च अभियान शुरू किया है। इसी सर्च अभियान में सुरक्षाबलों और लश्कर के टॉप कमांडर बासित अहमद की मुठभेड़ हुई है।