किश्तवाड़ जिले के चतरू के सिंहपोरा इलाके में गुरुवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। पुलिस के सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस, भारतीय सेना और अर्धसैनिक बलों के जवानों ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के तीन से चार आतंकवादियों को घेर लिया।

इस संबंध में स्थानीय पुलिस ने सुरक्षा बलों को सटीक खुफिया जानकारी दी थी और तब यह ऑपरेशन शुरू किया गया। माना जा रहा है कि ये आतंकवादी हाल ही में हुई मुठभेड़ में बचकर भाग निकले थे। सुरक्षा बलों के जवान जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में लगातार आतंकवादियों के सफाए के काम में जुटे हुए हैं।

सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी की। ऑपरेशन के दौरान सेना की ओर से गोलीबारी की भी खबर है। सुरक्षा बलों के इस ऑपरेशन का नाम ‘Operation Trashi’ रखा गया है। 

पहलगाम आतंकी हमले का 1 महीना पूरा, NIA को कितनी कामयाबी मिली?

त्राल और शोपियां में हुई थी मुठभेड़

कुछ दिन पहले ही अवंतीपोरा के त्राल इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी और तब सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया था। इससे पहले भी शोपियां में पुलिस ने तीन आतंकवादियों का सफाया किया था।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा है कि कश्मीर में बढ़ती आतंकी गतिविधियों के मद्देनजर सुरक्षा बल ऑपरेशंस पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। इससे पहले के दो ऑपरेशन में छह आतंकवादियों को ढेर किया जा चुका है। पुलिस और सेना की कोशिश कश्मीर में आतंक के पूरे सिस्टम को जड़ से खत्म करने की है।

ऑपरेशन सिंदूर में की थी आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर PoK में नौ आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। भारत ने कहा था कि एयर स्ट्राइक में 100 आतंकवादियों को मार गिराया गया है। भारत ने मुरीदके, बहावलपुर और कोटली में एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान को सख्त संदेश दिया था।

यह भी पढ़ें- भारत से व्यापार, पाकिस्तान को दिखा रहा ‘लाड़’… खतरे में कैसे आ जाएगी तुर्की की इकोनॉमी?