Tral Encounter: भारतीय सेना ने नादेर, अवंतीपोरा में चल रहे ऑपरेशन में तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। सेना ने बताया है कि आतंकवादियों की पहचान की जा रही है। अवंतीपोरा के त्राल इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गुरुवार सुबह से मुठभेड़ चल रही थी। आतंकवादियों की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल के नादेर गांव को घेर लिया था।

इस दौरान आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी लेकिन सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की। सुरक्षा बलों ने इलाके में छिपे आतंकवादियों की तलाश शुरू की और कार्रवाई में उन्हें मार गिराया।

यह 48 घंटे में दूसरी मुठभेड़ थी। इससे पहले 13 मई को जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई थी। इसमें सेना ने तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया था।

शोपियां में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में पता चलने पर भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन केलर’ चलाया था। ‘ऑपरेशन केलर’ के दौरान सेना ने मारे गए आतंकवादियों से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया था।

लश्कर का टॉप कमांडर भी ढेर

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, मारे गए तीनों आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे, जिनमें से दो की पहचान शाहिद कुट्टे और अदनान शफी के रूप में हुई है। तीसरे आतंकवादी की पहचान की जा रही है। PTI ने बताया था कि शाहिद कुट्टे लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर है। अफसरों के मुताबिक, शाहिद कुट्टे 2023 में आतंकवादी संगठन में शामिल हुआ था और वह A कैटेगरी का आतंकवादी था। पहलगाम आतंकी हमले के बाद 26 अप्रैल को कुट्टे के घर को गिरा दिया गया था। 

पहली बार सिंधु जल संधि की शर्तों पर चर्चा करने के लिए क्यों तैयार हुआ पाकिस्तान?

हाई अलर्ट मोड पर हैं सुरक्षा एजेंसियां

बताना होगा कि पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत के बाद पूरे जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट मोड पर हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस और सेना के जवान तैनात हैं। पहलगाम हमले के जवाब में भारत ने 6-7 मई की रात को ऑपरेशन सिंदूर चलाया था और इसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर PoK में 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था।

यह भी पढ़ें- भारत से व्यापार, पाकिस्तान को दिखा रहा ‘लाड़’… खतरे में कैसे आ जाएगी तुर्की की इकोनॉमी?