पटना के जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुक्रवार की सुबह 8:40 में 181 यात्रियों को लेकर इंडिगो की पटना से दिल्ली के लिए उड़े इंडिगो विमान 6E 2433 की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।
उड़ान भरने के बाद इंजन फेल हो गया, जिससे विमान का संतुलन गड़बड़ा गया। पायलट ने तत्काल एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क साधा और इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत मांगी। इसके बाद विमान को नीचे उतारा गया। इस दौरान किसी भी यात्री को कोई परेशानी नहीं हुई।
पटना एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से बताया गया है कि इंडिगो की उड़ान 6E 2433 पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भरने के 3 मिनट बाद एक इंजन के निष्क्रिय होने की सूचना मिली। फ्लाइट की 9.11 पर पटना एयरपोर्ट पर सेल्फ लैंडिंग कराई गई। इंडिगो की फ्लाइट के इंजन की जांच की जा रही है। जांच के बाद फ्लाइट को दिल्ली के लिए रवाना किया जाएगा। हवाईअड्डे पर सभी परिचालन सामान्य है।