Indigo Flight Emergency Landing: दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है, खराब मौसम की वजह से जब ऊंचाई पर भयंकर टर्बुलेंस हुआ, तब विमान की आपतकाल लैंडिंग का फैसला हुआ। बताया जा रहा है कि विमान में कुल 200 यात्री सवार थे, लेकिन सभी एकदम सुरक्षित हैं। इतना जरूर है कि इंडियो विमान का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है, एक बड़ा छेद विमान की नोज पर हो चुका है।

असल में फ्लाइट दिल्ली से श्रीनगर के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन तभी खराब मौसम की वजह से विमान में टर्बुलेंस होने लगा। उस वजह से यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। इस अफरा-तफरी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें लोग अपनी जान बचाने की भगवान से विनती कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि जिस समय टर्बुलेंस आया, लोगों का सामान भी इधर-उधर गिर गया था।

LIVE: दिल्ली-NCR में आंधी तूफान के साथ तेज बारिश

हालात को देखते हुए पायलट ने तुरंत श्रीनगर एयरपोर्ट को मैसेज दिलवाया, इमरजेंसी स्थिति की जानकारी दी और तब जाकर सुरक्षित लैंडिंग हुई। अभी के लिए इस विमान को ग्राउंडेंड कर दिया गया है और आगे की जांच जारी है। एक यात्री जो विमान में सवार थे, उन्होंने अपने खौफजदा अनुभव के बारे में बताया है। वे कहते हैं कि मैं उस प्लेन में सवार थे और श्रीनगर से वापस घर जा रहा था। ऐसा लगा मौत का मुंह देखकर आ रहा हूं। विमान की नोज भी क्षतिग्रस्त हुई है। काफी पुलिस थी, ऐसे में हमे वहां देखने को नहीं मिला।

अब जानकारी के लिए बता दें कि अचानक से बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में मौसम बदल गया था। आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश हुई, ओले भी गिरे। बताया जा रहा है कि इस एक बारिश की वजह से जगह-जगह पेड़ गिरे और मेट्रो सेवाएं भी प्रभावित हो गईं।

ये भी पढ़ें- जब बाथरूम से लाना पड़े घर के लिए पानी, दिल्ली में भी छिड़ी है एक जंग