दिल्ली में शुक्रवार की सुबह कोहरे की वजह से दृश्यता गिर जाने के चलते 11 ट्रेनें देर से पहुंचीं, हालांकि न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह साढ़े पांच बजे पालम एवं सफदरजंग में दृश्यता क्रमश: शून्य एवं 400 मीटर रही। सुबह साढ़े आठ बजे दोनों स्थान पर दृश्यता 50 एवं 400 मीटर रही। रेलवे के प्रवक्ता के मुताबिक, कोहरे के चलते 11 ट्रेनें देरी से दिल्ली पहुंचीं और औसत देरी दो से तीन घंटे की रही। उन्होंने बताया कि पुरुषोत्तम पुरी- नयी दिल्ली, मालदा-आनंद विहार एक्सप्रेस, श्रीमाता वैष्णवी देवी कटरा-जबलपुर एक्सप्रेस, फिरोजपुर-मुंबई जनता एक्सप्रेस, फिरोजपुर-दिल्ली सराय रोहिला, और फरक्का एक्सप्रेस मालदा-दिल्ली उन ट्रेनों में शामिल थीं जिनके आगमन में देरी हुई। वहीं दिल्ली हवाईअड्डे पर विमानों का परिचालन प्रभावित नहीं हुआ। एक सूत्र ने बताया कि फिलहाल लोएस्ट रनवे विजुअल रेंज (आरवीआर) 175 मीटर है जो विमानों के उड़ान भरने और उनके उतरने के लिए ठीक माना जाता है।

बता दें कि शुक्रवार को हवा में नमी का स्तर 100 प्रतिशत दर्ज किया गया। वहीं मौसम वैज्ञानिकों ने धुंध की आशंका के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहने का पूर्वानुमान जताया है। हालाँकि अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है। जबकि मौसम विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, शनिवार की शाम तक हल्की बारिश हो सकती है और रविवार को तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि अगले कुछ दिनों में बारिश होने की संभावना है।

गौतलब है कि ख़राब मौसम के चलते आये दिन गिरते पारे के साथ यात्रियों की परेशानी में इज़ाफा हो रहा है। बृहस्पतिवार को कुल 12 ट्रेनें कोहरे के कारण लेट हुई थी जबकि 22 ट्रेनों को कोहरे के कारण रद्द करना पड़ा। इससे पहले बुधवार को भी करीब 12 ट्रेनें लेट हुई थीं इनमें अधिकतर दिल्ली-हावड़ा रूट की ट्रेनें शुमार थीं। बता दें कि बुधवार देर रात ठण्ड अधिक पड़ने के कारण कोहरा अत्यधिक बढ़ गया जिसका असर गुरुवार को दिल्ली जाने वाली ट्रेनों के समय पर साफ तौर पर दिखाई दिया। (भाषा इनपुट्स के साथ)