Haryana Elections 2019 Result update: एयरहोस्टेस खुदकुशी मामले को लेकर विवादों में रहे हरियाणा के गोपाल कांडा एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। हरियाणा की राजनीति में वह इस विधानसभा चुनाव में किंगमेकर बनकर उभरे हैं। कांडा समेत 6 विधायक बीजेपी को समर्थन देने के पक्ष में हैं। गोपाला कांडा पर अपनी ही कंपनी की एक कर्माचारी गीतिका शर्मा खुदकुशी केस में आरोपी हैं और फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर हैं।

गोपाल कांडा की बंद हो चुकी एयरलाइंस कंपनी में बतौर एयरहोस्टेस गीतिका शर्मा ने आत्महत्या कर ली थी। बाद में गीतिका की मां ने भी खुदकुशी कर ली थी।अब गीतिका के भाई ने गोपाल कांडा पर निशाना साधा है और बीजेपी द्वारा उनके समर्थन पर सहमति जताने को लेकर सरकार मोदी सरकार की आलोचना की है।

एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान गीतिका शर्मा के भाई अंकित शर्मा ने कहा कि क्या हम अब अपराधियों से समर्थन मांगकर सरकार बना रहे हैं। मैंने सात साल पहले अपनी बहन और मां को खोया है और मैं भी तक आहत हूं। ये देश कैसा है? हम गुंडों से कह रहे हैं कि वो आकर समर्थन दें और सरकार बनवाएं। क्या यही सरकार का ‘बेटी-बचाओ, बेटी पढ़ाओं ‘ अभियान  है? हम महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी अपराधियों के हाथ में दे रहे हैं, वो भी ऐसे किसी की हाथ में जो किसी की मौत का जिम्मेदार है। क्या

कांग्रेस ने भी इम मामले पर बीजेेपी को लेकर निशाना साधा है। कांग्रेस ने बीजेपी को सात साल पहले की बात याद दिलाते हुए कहा कि पहले कांडा को कांग्रेस की कैबिनेट से हटाया गया था और अब कांडा को हीरो की तरह पेश किया जा रहा है।