राजस्थान की 7 विधानसभाओं पर हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं। इन 7 सीटों में झुंझुनू,दौसा, देवली-उनियारा, रामगढ़, चौरासी, खींवसर और सलूंबर सीट थी। हर सीट पर आ रही अपडेट जनसत्ता.कॉम के इस लाइव के माध्यम से आप तक पहुंचाई गई। इन 7 विधानसभा सीटों में से 5 पर बीजेपी, एक पर कांग्रेस और एक सीट पर BAP ने जीत दर्ज की है। दौसा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार डीसी बैरवा ने जीत दर्ज की है। देवली-उनियारा विधानसभा से बीजेपी के राजेन्द्र गुर्जर ने जीत दर्ज की है।
Jharkhand Election Commission Results 2024 LIVE | Maharashtra-Jharkhand Election Results 2024
देवली-उनियारा विधानसभा से कांग्रेस ने केसी मीणा, बीजेपी ने राजेन्द्र गुर्जर को मैदान में उतारा था। यहां से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा भी मैदान में थे।
राजस्थान उपचुनाव की 7 सीटों पर मतगणना शुरू हो चुकी है। हम आपको पल-पल की अपडेट यहां देते रहेंगे। जनसत्ता.कॉम के साथ बने रेन। फिलहाल पोस्टल बैलेट की मतगणना हो रही है।
राजस्थान की 7 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज सामने आ रहे हैं। दौसा विधानसभा से जुड़ी तमाम अपडेट आप तक पहुंचा रहे हैं। कांग्रेस के विधायक रहे मुरारी लाल मीणा ने लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद दौसा विधानसभा सीट खाली कर दी थी। अब हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने डीसी बैरवा को मौका दिया था वहीं बीजेपी की ओर से जगमोहन मीणा चुनाव लड़ रहे थे। राजस्थान में उपचुनाव 13 नवंबर को हुए थे।
राजस्थान विधानसभा की 7 सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने वाली है। यहां आपको हर पल की अपडेट हम देने वाले हैं।
आज राजस्थान उपचुनाव के नतीजे सामने आ रहे हैं। राजस्थान के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा है कि उन्हें राजस्थान के अच्छे नतीजे मिलेन की उम्मीद है और कांग्रेस जीत हासिल करने वाली है।
राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आज सामने आ रहे हैं। 8 बजे मतगणना शुरू हो जाएगी। राजस्थान की झुंझुनू,दौसा, देवली-उनियारा, रामगढ़, चौरासी, खींवसर और सलूंबर सीट पर उपचुनाव हुए थे।
नतीजे यहां देखते रहें…
