राजस्थान की 7 विधानसभाओं पर हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं। इन 7 सीटों में झुंझुनू,दौसा, देवली-उनियारा, रामगढ़, चौरासी, खींवसर और सलूंबर सीट थी। हर सीट पर आ रही अपडेट जनसत्ता.कॉम के इस लाइव के माध्यम से आप तक पहुंचाई गई। इन 7 विधानसभा सीटों में से 5 पर बीजेपी, एक पर कांग्रेस और एक सीट पर BAP ने जीत दर्ज की है। दौसा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार डीसी बैरवा ने जीत दर्ज की है। देवली-उनियारा विधानसभा से बीजेपी के राजेन्द्र गुर्जर ने जीत दर्ज की है।
Jharkhand Election Commission Results 2024 LIVE | Maharashtra-Jharkhand Election Results 2024
देवली-उनियारा विधानसभा से कांग्रेस ने केसी मीणा, बीजेपी ने राजेन्द्र गुर्जर को मैदान में उतारा था। यहां से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा भी मैदान में थे।
राजस्थान की 7 विधानसभाओं पर हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं। इन 7 सीटों में झुंझुनू,दौसा, देवली-उनियारा, रामगढ़, चौरासी, खींवसर और सलूंबर सीट थी। हर सीट पर आ रही अपडेट जनसत्ता.कॉम के इस लाइव के माध्यम से आप तक पहुंचाई गई। इन 7 विधानसभा सीटों में से 5 पर बीजेपी, एक पर कांग्रेस और एक सीट पर BAP ने जीत दर्ज की है। दौसा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार डीसी बैरवा ने जीत दर्ज की है। देवली-उनियारा विधानसभा से बीजेपी के राजेन्द्र गुर्जर ने जीत दर्ज की है।
राजस्थान की सबसे हॉट सीट खींवसर पर बड़ा उलटफेर हो गया है। यहां बीजेपी के रेवतराम डांगा ने जीत दर्ज कर ली है। आरएलपी की उम्मीदवार कनिका बेनीवाल चुनाव हार गई है। रेवतराम डांगा को मतगणना के पूरे 20 राउंड होने के बाद 108402 वोट मिले और वह 13870 वोट से यह चुनाव जीत गए हैं। आरएलपी की कनिका बेनीवाल को 94532 वोट मिले हैं। कांग्रेस प्रत्याशी रतन सिंह को 5434 वोट मिले हैं।
राजस्थान की सलूंबर सीट के परिणाम सामने आ रहे हैं। यह लगभग तय माना जा रहा है कि इस सीट से बीजेपी की शांता देवी मीणा ने जीत हासिल कर ली है। उन्हें मतगणना के 22 राउंड पूरे होने के बाद 84082 वोट मिले हैं, जबकि भारतीय आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी जितेश कुमार कटारा 1057 वोट से पीछे हैं और उन्हें 83025 वोट मिले हैं। यहां पर चुनाव विधायक अमृतलाल मीणा के निधन की वजह से हुआ था। यहां पर सभी राजनीतिक दलों ने अपने प्रत्याशियों के लिए जमकर प्रचार अभियान किया था। इस सीट पर उपचुनाव 13 नवंबर को हुआ था। लोगों ने इस सीट पर जमकर वोट डाले थे।
राजस्थान डूंगरपुर जिले में चौरासी विधानसभा सीट भी काफी चर्चित रही। जहां से भारतीय आदिवासी पार्टी के अनिल कटारा ने जीत दर्ज कर ली है। BAP के प्रत्याशी को मतगणना के 18 राउंड पूरे होने के बाद 89161 वोट मिले जबकि बीजेपी के कारीलाल ननोमा को 64791 वोट मिले। इस सीट पर 13 नवंबर को जमकर वोटिंग हुई थी और लोगों ने अपने उम्मीदवार को चुनने के लिए बंपर वोटिंग की थी।
झुंझुनू विधानसभा से बीजेपी के प्रत्याशी राजेंद्र भांबू हैं वहीं कांग्रेस ने अमित ओला को मौका दिया था। इस सीट से राजेंद्र भांबू ने 23 राउंड पूरा होने के बाद 42848 वोट से बढ़त बनाई हुई है। लगभग तय है कि वह इस सीट से चुनाव जीत रहे हैं।
ऐसा माना जा रहा है कि बहुत कम मार्जिन से सलूंबर विधानसभा सीट का फैसला होगा। यहां बीजेपी की ओर से शांता देवी मीणा और कांग्रेस की ओर से रेशमा मीणा चुनावी मैदान में थीं और भारतीय आदिवासी पार्टी के जितेश कटारा मैदान में थे। नतीजे कुछ ही देर में सामने होंगे।
दौसा विधानसभा उपचुनाव में नतीजे लगभग तय हो गए हैं। कांग्रेस के डीसी बैरवा को 2300 मतों की बढ़त है और यही उनकी जीत का मारिज भी रह सकता है। डीसी बैरवा को 75334 वोट मिले हैं। जबकि बीजेपी के जगमोहन को 73034 वोट मिले हैं।
अभी तक राजस्थान उपचुनाव की किस सीट पर कौन आगे चल रहा है। यहां आप यह जानकारी हासिल कर सकते हैं: देवली-उनियारा में बीजेपी के राजेंद्र गुर्जर 39962 वोटों से आगे चल रहे हैं। रामगढ़ में बीजेपी के सुखविंदर सिंह 1780 वोटों से आगे हैं जबकि आर्यन ज़ुबैर पीछे चल रहे हैं। झुंझुनू में बीजेपी के राजेंद्र भांबू 42599 वोटों से आगे हैं। दौसा में कांग्रेस के डीसी बैरवा 7884 वोटों से आगे हैं। चौरासी से बीएपी के अनिल कुमार कटारा 21978 वोटों से आगे हैं। खींवसर में बीजेपी के रेवंत राम डांगा 9307 वोटों से आगे हैं वहीं कनिका बेनीवाल पीछे चल रही हैं। सलूंबर में बीएपी के जितेश कुमार कटारा 8838 वोटों से आगे हैं। चौरासी से बीएपी के अनिल कुमार कटारा 21978 वोटों से आगे हैं।
देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर बीजेपी के राजेन्द्र गुर्जर को 64683 वोट मिले हैं। जबकि निर्दलीय नरेश मीणा 34600 वोट के साथ दूसरे नंबर पर हैं। अगर बात करें रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव की तो बीजेपी के सुखवंत सिंह 57229 वोट के साथ आगे चल रहे हैं और कांग्रेस के आर्यन ज़ुबैर को 55659 वोट मिले हैं।
दौसा विधानसभा: कांग्रेस प्रत्याशी को अभी तक 61449 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी के जगमोहन मीणा को 50310 वोट मिले हैं।
सलूंबर विधानसभा : भारतीय आदिवासी पार्टी के उम्मीदवार जीतेश कुमार को 50869 वोट मिले हैं जबकि दूसरे नंबर पर बीजेपी की शांता मीणा 41002 वोट के साथ है।
https://platform.twitter.com/widgets.js#watch | On counting for Rajasthan By-elections, #jharkhandelection2024 and #maharashtraelection2024, BJP State President Madan Rathore says "People have voted for 'Modi ki guarantee' in all the places. We are going to win the majority and form our government. I am confident that… pic.twitter.com/UQqFAgkTUt
— ANI (@ANI) November 23, 2024
खींवसर सीट पर काफी दिलचस्प मुकाबला होता जा रहा है। फिलहाल आरएलपी की कनिका बेनीवाल को 43631 वोट मिले हैं और बीजेपी के रेवंत राम डांगा 42986 वोट के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर बीजेपी को बहुत बढ़े मार्जिन से बढ़त मिली हुई है। बीजेपी के राजेन्द्र गुर्ज्त 18 हजार 895 वोट से आगे चल रहे हैं. अब तक राजेन्द्र को 34 हजार 303 वोट मिल चुके हैं। निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को सिर्फ 15 हजार 408 वोट मिले हैं।
राजस्थान की देवली-उनियारा सीट से एसडीएम को थप्पड़ मार चर्चा में आने वाले निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को अब तक 11821 वोट मिले हैं और वह दूसरे नंबर पर चल रहे हैं। बीजेपी के राजेन्द्र गुर्जर 29622 वोट हासिल कर चुके हैं।
राजस्थान देवली-उनियारा सीट पर सभी की नज़रें हैं। यहां से बीजेपी के राजेन्द्र गुर्जर 15940 वोटों से आगे चल रहे हैं। जबकि नरेश मीणा 11821 वोट के साथ दूसरे नंबर पर हैं। कांग्रेस प्रत्याशी केसी मीणा तीसरे नंबर पर चल रहे हैं।
राजस्थान उपचुनाव में दौसा सीट काफी चर्चा में रही थी। यहां से मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा चुनाव लड़ रहे थे। फिलहाल वह पीछे चल रहे हैं। इस सीट पर चार राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है और कांग्रेस के डीसी बैरवा 1352 मतों से आगे हैं.
राजस्थान की रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में लगातार आंकड़े बदल रहे हैं। बीजेपी के सुखवंत सिंह फिलहाल आगे चल रहे हैं और कांग्रेस के आर्यन ज़ुबैर पीछे चल रहे हैं।
बीजेपी - 3 सीटों पर आगे
कांग्रेस -1 सीट पर आगे
BAP-2 सीटों पर आगे
सलूंबर विधानसभा में BAP आगे
राजस्थान विधानसभा की दौसा विधानसभा में हो रहे उपचुनाव में बीजेपी के जगमोहन मीणा पीछे चल रहे हैं।
चौरासी से बीएपी के अनिल कटारा 1996 वोट से आगे
रामगढ़ से कांग्रेस के आर्यन जुबेर खान 3566 वोटों से आगे
झुंझुनूं से बीजेपी के राजेंद्र भाम्बू 1331 वोट से आगे
खींवसर से बीजेपी के रेवंत राम डांगा 1142 वोट से आगे
झुंझुनूं से बीजेपी के राजेंद्र भाम्बू 1331 वोट से आगे
सलूंबर से BAP के जितेश कटारा 2000 वोटों से आगे
दौसा से कांग्रेस के दीनदयाल बैरवा 100 वोट से आगे
चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार, झुंझुनू विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के राजेंद्र भांबू 1018 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं।
चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार, खींवसर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के रेवंत राम डांगा 2285 वोटों से आगे चल रहे हैं। मतगणना जारी है।
https://platform.twitter.com/widgets.jsRajasthan: BJP's Rewant Ram Danga leading in Khinwsar Assembly by-elections by a margin of 2285 votes, as per the official EC trends. Counting continues. pic.twitter.com/Xk0pQQshY7
— ANI (@ANI) November 23, 2024
सलूंबर : बीजेपी आगे
दौसा : कांग्रेस आगे, बीजेपी पीछे
देवली-उनियारा : बीजेपी आगे, कांग्रेस पीछे
रामगढ़ : बीजेपी पीछे, कांग्रेस आगे
खीवसर : बीजेपी आगे, कांग्रेस पीछे
दौसा : कांग्रेस आगे, बीजेपी पीछे
चौरासी : BAP आगे
दौसा विधानसभा पर कांग्रेस के डीसी बैरवा 1400 से ज़्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं, जबकि बीजेपी के जगमोहन मीणा दूसरे नंबर पर हैं।
झुंझुनू विधानसभा से बीजेपी के राजेन्द्र भांबू आगे चल रहे हैं
राजस्थान की दौसा विधानसभा पर हो रहे उपचुनाव में जगमोहन मीणा (बीजेपी) आगे चल रहे हैं।
रामगढ़ विधानसभा से कांग्रेस आगे
सलूंबर से बीजेपी आगे