Akhilesh Yadav Milkipur Bypoll Remark: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में मतदान में गड़बड़ी के आरोपों को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए विवादित बयान दिया है। अखिलेश ने नई दिल्ली में ANI से कहा, “यह बीजेपी का चुनाव लड़ने का तरीका है। चुनाव आयोग मर गया है, हमें उसे सफेद कपड़ा भेंट करना पड़ेगा।”

बुधवार को अखिलेश यादव ने दावा किया था कि पुलिस मिल्कीपुर उपचुनाव में मतदाताओं के पहचान पत्र की जांच कर रही है। उन्होंने चुनाव आयोग से इस मामले में कार्रवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को हटाने की मांग की थी। मिल्कीपुर सीट पर 5 फरवरी को वोटिंग हुई थी और नतीजे 8 फरवरी को आएंगे।

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी समर्थकों ने पुलिस की मौजूदगी में कई जगहों पर गड़बड़ी की और अधिकारियों ने जानबूझकर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन को नजरअंदाज किया। यादव ने कहा था कि कुटिया, अमानीगंज जैसी जगहों पर दो घंटे से अधिक समय तक मतदान बाधित रहा जिससे मतदाता वोट नहीं डाल पाए।

यादव ने कहा था कि चुनाव आयोग को इस खबर से जुड़ी तस्वीरों का तुरंत संज्ञान लेना चाहिए कि अयोध्या पुलिस मिल्कीपुर में मतदाताओं के पहचान पत्र की जांच कर रही है, जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं। मतदाताओं में डर पैदा करके अप्रत्यक्ष रूप से मतदान को प्रभावित करने का यह एक लोकतांत्रिक अपराध है। ऐसे लोगों को तुरंत हटाया जाना चाहिए और दंडात्मक कार्रवाई की जानी चाहिए। 

अयोध्या पुलिस ने किया अखिलेश के दावों का खंडन

अयोध्या पुलिस ने इन दावों का खंडन करते हुए स्पष्ट किया कि वे केवल बूथ एजेंटों के कार्ड चेक कर रहे थे न कि मतदाताओं के। उन्होंने यादव पर गलत सूचना फैलाने का आरोप लगाया। पुलिस ने एक्स पर जवाब दिया, “ऊपर दी गई तस्वीर बूथ एजेंट के पहचान पत्र की है। तस्वीर में दिख रहा व्यक्ति एक उम्मीदवार का बूथ एजेंट है, जिसकी पहचान उसके पहचान पत्र की जांच करके की गई है। कृपया भ्रामक ट्वीट न करें।”

बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने भी इन आरोपों को निराधार बताकर खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी मिल्कीपुर में अपनी हार को देखकर हताशा में झूठ फैला रही है। त्रिपाठी ने कहा कि यादव पिछले पैटर्न को अपनाते हुए हार के लिए ईवीएम को दोषी ठहराएंगे।

मिल्कीपुर में बीजेपी-सपा में है सीधा मुकाबला

मिल्कीपुर सीट पर भाजपा के उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान और सपा के उम्मीदवार अजीत प्रसाद के बीच सीधा और जोरदार मुकाबला है। इस सीट पर चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच जोरदार घमासान देखने को मिला था।

मिल्कीपुर विधानसभा सीट का चुनाव इसलिए भी अहम है क्योंकि यह सीट फैजाबाद (अयोध्या) लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है। लोकसभा चुनाव में जब बीजेपी को फैजाबाद (अयोध्या) सीट पर हार का सामना करना पड़ा तो यह पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया था। राम मंदिर निर्माण के बाद इस सीट पर बीजेपी की हार की कल्पना भी किसी ने नहीं की थी। तब इस सीट से सपा के उम्मीदवार अवधेश प्रसाद ने जीत दर्ज की थी।