चुनाव आयोग ने कोरोना संकट के चलते मध्य प्रदेश की 26 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को रद्द कर दिया था। लेकिन अब चुनाव आयोग ने राज्यसभा की दो सीटों के लिए उपचुनाव कराने की घोषणा कर दी। उत्तर प्रदेश और केरल की एक-एक सीट पर चुनाव होने हैं। यह चुनाव 24 अगस्त को कराये जाएंगे। इसका नोटिफिकेशन 6 अगस्त को जारी किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश में बेनी प्रसाद वर्मा और केरल में वीरेंद्र कुमार के निधन के बाद यह सीटें खाली हुई थीं। इन सीटों का कार्यकाल 2022 तक का बचा हुआ है। वर्मा का कार्यकाल जुलाई 2022 जबकि कुमार का कार्यकाल अप्रैल 2022 में खत्म होना था। आयोग ने कहा कि उपचुनाव की अधिसूचना 6 अगस्त को जारी की जाएगी जबकि चुनाव 24 अगस्त को होगा. परंपरा के अनुसार उसी दिन शाम को मतगणना होगी।
बता दें कि जून में राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव के संपन्न होने के साथ उच्च सदन में विपक्ष के मुकाबले एनडीए की शक्ति और बढ़ गई है। साथ ही भगवा दल के पास राज्यसभा में अब 86 सीटें और कांग्रेस के पास महज 41 सीटें हैं।
वहीं मध्य प्रदेश में सितंबर में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को रद्द कर दिया गया है। राज्य चुनाव आयोग ने इस संबंध में कानून मंत्रालय को प्रस्ताव भेज दिया है। दरअसल, मध्य प्रदेश में 10 मार्च को कांग्रेस के 22 विधायक इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए थे।
10 मार्च से 10 अगस्त तक 6 महीने पूरे हो रहे हैं। चुनाव 6 महीने के अंदर कराना जरूरी होता है। लेकिन मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों में कोरोना संक्रमण को देखते हुए संभावना थी कि सितंबर में उपचुनाव होंगे, लेकिन बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब आयोग ने उपचुनाव टालने का निर्णय लिया है।