समाजवादी पार्टी में चुनाव चिन्ह और पार्टी को लेकर पिता मुलायम सिंह यादव और बेटे अखिलेश यादव के बीच चल रही जंग में बेटा, पिता पर भारी पड़ गया। इस मामले में सोमवार को चुनाव आयोग ने मुलायम सिंह यादव को झटका देते हुए अखिलेश के पक्ष में फैसला सुनाया। चुनाव आयोग ने अपने फैसले में पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह दोनों यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को दिया है। आयोग के इस फैसले से मुलायम सिंह यादव और उनके गुट को तगड़ा झटका लगा है। चुनाव चिन्ह और पार्टी पर दावें की स्थिति साफ होने के बाद अब अखिलेश यादव ही पार्टी के सुप्रीमो रहेंगे। गौरतलब है कि बाप-बेटे के बीच जारी विवाद को सुलझाने की कोशिश काफी समय से की जा रही थी, लेकिन सारे प्रयास विफल साबित हुए।
ईसी के इस फैसले से स्पष्ट हो गया है कि अखिलेश यादव की साइकिल चुनाव चिन्ह के साथ आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। सोमवार को मुलायम सिंह ने अखिलेश यादव के खिलाफ तल्ख टिप्पणी का इस्तेमाल करते हुए कहा था कि चुनाव आयोग जो भी फैसला करेगा वो माना जाएगा। मुलायम सिंह यादव ने अपने समर्थकों से कहा कि वे अखिलेश यादव के खिलाफ लड़ने को भी तैयार हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री उनकी बात नहीं सुन रहे हैं। मुलायम ने कहा, ”मैंने तीन बार अखिलेश को बुलाया पर वो एक मिनट के लिए ही आए और मेरी बात शुरू होने से पहले ही चले गए।
चुनाव आयोग के फैसले को मुलायम सिंह यादव गुट के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। चीफ इलेक्शन कमिश्नर नसीम जैदी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी ने 13 जनवरी को इस मामले पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। पार्टी के चुनाव चिन्ह ‘साइकिल’ को लेकर अखिलेश-मुलायम के बीच उस विवाद शुरू हुआ जब 1 जनवरी को अखिलेश यादव को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया था।
समाजवादी पार्टी में जारी घमासान का फैसला अखिलेश यादव के पक्ष में आने के बाद गठबंधन की सुगबुगाहट भी तेज हो गई है। कहा जा रहा है कि समाजवादी पार्टी यूपी चुनाव में कांग्रेस और रालोद जैसे दलों के साथ गठबंधन करके चुनाव मैदान में उतर सकती है। चुनाव चिन्ह पर फैसला आने के बाद प्रोफेसर रामगोपाल ने गठबंधन के सवाल पर कहा, मुझे उम्मीद है कि महा-गठबंधन होगा, लेकिन अंतिम निर्णय अखिलेश यादव लेंगे।
#WATCH: Supporters celebrate outside Akhilesh Yadav's residence in Lucknow aftr EC says group led by him is entitled to use 'Bicycle' symbol pic.twitter.com/nHDMFB6Pjm
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 16, 2017
Election Commission says group led by Akhilesh Yadav is the Samajwadi Party and is entitled to use the 'Bicycle' symbol
— ANI (@ANI) January 16, 2017
Mujhe ummeed hai ki maha-gathbandhan hoga, lekin antim nirnay Akhilesh Yadav lenge: Ramgopal Yadav, SP pic.twitter.com/xwlvUFQIQo
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 16, 2017

