EC Press Conference on SIR: बिहार में एसआईआर की प्रक्रिया के दौरान ही चुनाव आयोग ने कहा था कि एसआईआर पूरे देश में होगा। सोमवार को चुनाव आयोग की अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि दूसरे चरण के तहत 12 राज्यों की वोटर लिस्ट का एसआईआर किया जाएगा। सीईसी ने यह भी कहा कि बिहार में वोटर लिस्ट का स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन सफलतापूर्वक पूरा हो गया है।

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि एसआईआर का फेज वन खत्म हो गया। बिहार के साढ़े सात करोड़ वोटरों ने बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा लिया. 90 हजार बीएलओ और राजनीतिक दलों ने मिलकर मतदाता सूची को शुद्ध बनाने का काम किया। बिहार की मतदाता सूची बिल्कुल साफ हो गई है।

आज की बड़ी खबरें

21 साल पहले हुआ था वोटर लिस्ट का शुद्धिकरण

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि वोटर लिस्ट की शुद्धिकरण का काम 21 साल पहले 2002-04 में हुआ था। उन्होंने कहा कि इतने सालों में वोटर लिस्ट में कई बदलाव जरूरी है। लोगों का पलायन होता है। इससे एक से ज्यादा जगह वोटर लिस्ट में नाम रहता है। निधन के बाद भी कई लोगों को नाम लिस्ट में रह जाता है।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि फाइनल मतदाता सूची प्रकाशित करने के बाद अगर किसी को कोई शिकायत रहती है तो वह पहले डीएम को अपील कर सकता है और उसके बाद CEO को भी दे सकते हैं, जिसके बाद व्यक्ति का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: कौन हैं जस्टिस सूर्यकांत? सीजेआई बीआर गवई ने की प्रधान न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश

मुख्य चुनाव आयुक्त ने क्या अहम बातें कहीं?

  • फ्रीज हो जाएंगी 12 राज्यों की वोटर लिस्ट
  • नहीं दिखाना होगा कोई कागज
  • तीन बार घर आएंगे BLO
  • लोग ऑनलाइन भी कर पाएंगे आवेदन
  • 12 राज्यों होगी SIR प्रक्रिया

यह भी पढ़ें: एसआईआर की घोषणा, CJI पर हमले से जुड़ी याचिका और छठ…, इन बड़ी खबरों पर रहेगी सभी की नजर

फ्रीज कर दी जाएगी वोटर लिस्ट

मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त ने यह भी कहा कि जिन भी राज्यों में SIR होगा, वहां आज रात को उन राज्यों में मतदाता सूची को फ्रीज कर दिया जाएगा। इसके अलावा उन्‍होंने कहा कि आज तक जितने लोगों का नाम मतदाता सूची में है, उन्हें कोई कागज नहीं देना होगा। इसका अर्थ है कि पुराने SIR और अभी के मतदाता सूची में जिनका नाम है, उन्हें कोई कागज नहीं देना होगा।

किन राज्यों में होगा एसआईआर

अंडमान निकोबार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, केरल, लक्षद्वीप, मध्य प्रदेश, पुडुचेरी, राजस्थान , तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगालॉ

एसआईआर की घोषणा, CJI पर हमले से जुड़ी याचिका और छठ…, इन बड़ी खबरों पर रहेगी सभी की नजर

जानें कब क्या-क्या होगा?

  • ट्रेनिंग/प्रिंटिंग – 28 अक्टूबर से 3 नवंबर 2025 तक
  • घर-घर गणना- 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक
  • ड्राफ्ट मतदाता सूचियों की रिलीज डेट – 9 दिसंबर 2025 तक
  • दावे और आपत्तियों की अवधि – 9 दिसंबर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक
  • सुनवाई और सत्यापन – 9 दिसंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक
  • फाइन वोटर लिस्ट – 7 फ़रवरी 2026 तक

सीईसी ज्ञानेश कुमार ने कहा कि BLO यानी बूथ लेवल ऑफिसर तीन बार मतदाताओं के घर जाएंगे। ऑनलाइन भी फॉर्म भरने की सुविधा रहेगी। साथ ही कहा कहा कि मृत लोग, स्थाई तौर पर दूसरे जगह शिफ्ट हो चुके और दो जगह पर रजिस्टर्ड मतदाताओं की पहचान भी BLO करेगा।

यह भी पढ़ें: ‘बाहर निकलने से पहले प्रशासन को बताना चाहिए था’, ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों से छेड़छाड़ पर क्या बोले कैलाश विजयवर्गीय?