Mahayuti Government Maharashtra 2024: लंबी खींचतान और ना-नुकुर के बाद पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने फैसला किया है कि वह नई सरकार में उपमुख्यमंत्री की कुर्सी संभालेंगे। शिवसेना शिंदे गुट के सूत्रों ने यह जानकारी दी है। बीजेपी की ओर से फडणवीस को विधायक दल का नेता चुना गया है और वह राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे जबकि अजित पवार ने भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कर दिया है कि वह 5 दिसंबर को शपथ लेंगे। अजित पवार नई सरकार में उपमुख्यमंत्री बनेंगे। 

बताना होगा कि बुधवार को दिन में देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार और एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल के पास जाकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था।

बुधवार को दिन में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब शिंदे ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में यह नहीं बताया कि वह महाराष्ट्र की नई सरकार में उपमुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने जा रहे हैं या नहीं, इसके बाद से ही तमाम सवाल उठ रहे थे कि आखिर शिंदे के मन में क्या है लेकिन अब शिवसेना के सूत्रों ने साफ कर दिया है कि एकनाथ शिंदे नई सरकार में उप मुख्यमंत्री बनेंगे। 

Devendra Fadnavis: RSS के चहेते, 22 की उम्र में पार्षद, 27 में मेयर… फडणवीस के बारे में ये बड़ी बातें नहीं जानते होंगे आप 

Who is Devendra Fadnavis, Devendra Fadnavis Maharashtra CM 2024, BJP leader Devendra Fadnavis new Maharashtra CM,
फडणवीस दूसरी बार बनेंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री। (Source-FB)

महायुति ने MVA को कर दिया चित

महायुति ने विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया। 288 सीटों वाली महाराष्ट्र की विधानसभा में महायुति गठबंधन को 230 सीटों पर जीत मिली है। बीजेपी ने अकेले दम पर ही 132 सीटें जीत ली हैं जबकि उसके सहयोगी दलों – एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने 57 और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने 41 सीटें जीतीं। जबकि MVA को भारी झटका लगा है। शिवसेना (यूबीटी) को 20, कांग्रेस को 16 और एनसीपी (शरद पवार गुट) को केवल 10 सीटें मिलीं।

विभागों के बंटवारे की लड़ाई

चुनाव नतीजों से साफ है कि बीजेपी महाराष्ट्र की विधानसभा में एक बड़ी ताकत बन चुकी है। अब असली लड़ाई विभागों के बंटवारे की है। गृह, वित्त, राजस्व, शहरी विकास जैसे कई अहम मंत्रालयों का महायुति में शामिल तीनों दलों के बीच बंटवारा होना है। शिवसेना यह चाहती है कि उसे महाराष्ट्र में ज्यादा मंत्री पद मिलें। एक चर्चा यह भी सामने आ रही है कि शिवसेना शिंदे गुट की नजर गृह मंत्रालय पर है जबकि बीजेपी इस मंत्रालय को अपने पास रखना चाहती है। 

Maharashtra CM: एक ही कार से राजभवन पहुंचे फडणवीस-शिंदे और अजित पवार, राज्यपाल से मिलकर पेश किया सरकार बनाने का दावा

बीजेपी ने शिंदे को बनाया था CM

यहां याद दिलाना होगा कि जून, 2022 में जब उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी (MVA) की सरकार एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद गिर गई थी तो बीजेपी ने शिंदे के पास कम विधायकों का समर्थन होने के बाद भी उन्हें मुख्यमंत्री बनाया था। 5 साल मुख्यमंत्री रहे देवेंद्र फडणवीस शिंदे सरकार में उपमुख्यमंत्री बने थे और बाद में एनसीपी से बगावत करने वाले शरद पवार के भतीजे अजित पवार भी सरकार में शामिल हुए और उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाया गया।

शपथ ग्रहण समारोह मुंबई के आजाद मैदान में शाम को 5.30 बजे होगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित कई बड़े नेता शामिल होंगे। इस समारोह में बीजेपी शासित और सहयोगी दलों सहित 22 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। शपथ ग्रहण समारोह में कम से कम 2,000 महिलाएं (लड़की बहिन योजना की लाभार्थी) भी शामिल होंगी।